Breaking

मंगलवार, 10 सितंबर 2024

खीरी के निघासन पहुंचा सपा छात्र सभा का "छात्र नौजवान पीडीए जागरूकता सदस्यता अभियान"

● संकल्प पत्र में याद की गईं अखिलेश सरकार कीछात्रहित योजनाएं, हुआ छात्र संवाद

लखीमपुर ( दैनिक जनजागरण न्यूज) 09 सितंबर 2024। गत दिवस "छात्र नौजवान पीडीए जागरूकता सदस्यता अभियान" के तहत स0छा0स0 जिलाध्यक्ष प्रवीन यादव की अगुवाई में निघासन के महात्मा बुद्ध लोक कल्याण ग्रामीण संस्थान महाविद्यालय में छात्र छात्राओं ने संकल्प पत्र भरकर शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने हेतु अपने सुझाव दिए।
    संकल्प पत्र में छात्र छात्राओं ने पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की महत्वपूर्ण योजना मुफ्त लैपटॉप वितरण को याद किया तो वहीं छात्राओं ने कन्या विद्याधन को फिर से शुरू करने की मांग की। साथ ही दलित वर्ग के छात्र छात्राओं ने उच्च शिक्षा में शून्य शुल्क पर प्रवेश को पुनः बहाली का सुझाव दिया। वहीं तमाम आर्थिक रूप से कमजोर छात्र छात्राओं ने पुनः शुल्क प्रतिपूर्ति को शुरू करने की मांग की। छात्र-छात्राओं, युवाओं से स्थापित संवाद के परिणामस्वरूप यह स्पष्ट हो गया कि शिक्षा के निजीकरण व मंहगी होने से तथा बढ़ती बेरोजगारी से छात्रों, युवाओं में रोष है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments