गोरखपुर जिले में एक पिता ने अपने बेटे को आत्महत्या करने से रोका तो, बेटे ने पिता को ही मौत के घाट उतार दिया। बेटे ने अपने पिता की ईंट से कूंचकर हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी बेटा मौके से फरारहो गया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गोरखपुर के पिपराइच के हरखापुर गांव के रहने वाले 50 वर्षीय सत्य प्रकाश पत्नी की मौत के बाद अपने एकलौते बेटे कन्हैया तिवारी के साथ रहते थे। दोनों मजदूरी करके जीवन यापन करते थे। बताया जा रहा है कि बेटा कन्हैया शराब पीने का आदी है, जिसे लेकर घर में पिता से अक्सर विवाद होता था। बुधवार की रात बेटा कन्हैया शराब के नशे में धुत होकर घर लौटा, जब पिता ने इसका विरोध किया तो बेटे ने झगड़ा करना शुरू कर दिया। इसके बाद उसने घर में ही पंखे से फंदा बना लिया और चीख-चीखकर पिता से खुदकुशी करने की बात कहने लगा। घर में विवाद सुनकर आस-पड़ोस के लोग भी घर के बाहर इकट्ठा हो गए। वहीं, पिता ने बेटे को खुदकुशी करने से मना किया तो उसने ईंट से पिता के सिर पर ताबड़तोड़ वार करना शुरू कर दिया, जिसके कारण वह गंभीर रूप से घायल हो गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। वारदात को अंजाम देने के बाद बेटा मौके से फरार हो गया। आसपास के लोगों ने तुरंत इसकी जानकारी पुलिस को दी। वहीं, सूचना मिलते ही एसओ पिपपराइच पुरुषोत्तम आनंद सिंह फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। घर में पिता की खून से लथपथ लाश देख पुलिस के भी होश उड़ गए। बेटे ने पिता पर ईंट से वार कर सिर पूरी तरह से कुचल दिया था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मामले की जांच में जुट गई।गांव वालों के मुताबिक, मृतक सत्य प्रकाश की पत्नी ने 20 साल पहले खुदकुशी कर ली थी। लोगों ने बताया कि घर में आर्थिक तंगी से परेशान होकर उन्होंने फंदा लगाकर जान दे दी थी। इसके बाद से ही पिता-पुत्र घर में रहते थे। पिता-पुत्र में काफी प्यार भी था, लेकिन कन्हैया शराब का आदी था, जिसको लेकर अक्सर दोनों के बीच विवाद होने लगा था। बताया जा रहा है पिता-पुत्र के बीच विवाद की वजह शादी और आर्थिक तंगी भी थी। कन्हैया अपनी शादी को लेकर काफी परेशान था। वह पिता से कई बार खुद की शादी करने का दबाव बना रहा था, लेकिन बेटे की शराब की लत और आर्थिक रूप से कमजोर होने के कारण पिता शादी की बात टाल देते थे।गांव वालों के मुताबिक, पहले भी कन्हैया कई बार पंखे से रस्सी लगाकर लटकने की बात कर चुका था, लेकिन पिता के मना करने पर मान जाता था। लेकिन, बुधवार को वह इतना अक्रामक हो गया कि उसने अपने पिता की ही हत्या कर दी।वहीं, पुलिस मामले की जांच में जुटी है। पुलिस ने दावा किया है कि आरोपी बेटे को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
शनिवार, 28 सितंबर 2024
क्राइमनामा : गोरखपुर /-आत्महत्या से मना करने पर बेटे ने पिता को दी खौफनाक मौत
About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
जनपद
Tags:
जनपद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments