Breaking

शनिवार, 28 सितंबर 2024

रायबरेली : प्रेमी के लिए बाप की जान से खिलवाड़, खाने में मिला देती है नींद की गोली

 रायबरेली में एक पिता अपनी बेटी की साजिशों से इस कदर परेशान हो गया कि उसको पुलिस की शरण लेनी पड़ी। पुलिस को दी तहरीर में पिता ने बताया कि, उसकी बेटी रात में खाने में नींद की गोली मिला देती है और फिर प्रेमी को बुलाकर रंगरेलियां मनाती है। पिता ने कहा कि वह उससे बहुत परेशान है। मामला रायबरेली जिले की ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के एक गांव का है। गांव की एक किशोरी पड़ोस के गांव के एक युवक के साथ प्रेम संबंध हैं। युवक कुछ दिन पूर्व किशोरी को लेकर भाग गया था। कई दिन बाद परिजन तलाश करके दोनों को लाए। गांव की पंचायत में दोनों को समझा बुझाकर उनके अभिभावकों को सौंप दिया गया। लड़की के पिता का कहना है कि उसकी बेटी अभी भी अपने प्रेमी युवक से मिलने के लिए साजिश रचती है। पिता ने कोतवाली में तहरीर दी है। तहरीर में बताया है कि उसकी बेटी रात में खाने में नींद की गोलियां मिला देती है। इससे पूरा परिवार खाना खाने के बाद अचेत होकर गहरी नींद में सो जाता है। उसके बाद अपने प्रेमी को घर में बुलाती है। जहां परिवार सो रहा होता है, वहीं पर वह अपने प्रेमी के साथ रंगरेलियां मनाती है। पिता ने बताया, वह अपने परिजनों के जीवन के साथ खिलवाड़ कर रही है। कोतवाल अनिल कुमार सिंह ने बताया कि मामले में जांच करके विधिक कार्रवाई की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments