बैंक के अंदर खाताधारक को असलहा सटाकर धमकाने वाला शातिर बदमाश गिरफ्तार, असलहा बरामद, साथी फरार
नंदगंज। थानाक्षेत्र के श्रीगंज स्थित बड़ौदा यूपी ग्रामीण बैंक में खाताधारक को अवैध असलहा सटाकर धमकाने के आरोपी बदमाश को पुलिस ने अवैध देशी तमंचे संग गिरफ्तार कर लिया। बीते दिनों बैंक में रूपया निकालने गए खाताधारक आशीष यादव पुत्र सूबेदार यादव निवासी डिहियां को धरवां गांव निवासी बदमाश प्रद्युम्न बिंद उर्फ प्रमोद पुत्र राधेश्याम बिंद ने तमंचा सटाकर धमकाया था। जिसके बाद पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया था और आरोपी की तलाश कर रही थी। तभी सूचना के आधार पर पुलिस ने रात में चेकिंग शुरू की। इस बीच बाइक से वहां पहुंचे बदमाश को रोका तो वो भागने लगा। जिसके बाद पुलिस ने उसे दौड़ाकर धर दबोचा लेकिन अंधेरे का लाभ उठाकर मौके से उसका साथी विजय सोनकर पुत्र राजेश सोनकर निवासी धरवां फरार हो गया। पुलिस ने उसके पास से घटना में प्रयुक्त अवैध तमंचा भी बरामद किया और फरार साथी की तलाश में जुट गई। टीम में एसआई लालता प्रसाद यादव व कांस्टेबल विनोद कुमार रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments