Breaking

गुरुवार, 5 सितंबर 2024

खूंखार जर्मन शेफर्ड के खुले होने के बावजूद बंद घर से संदिग्ध हाल में दिनदहाड़े लाखों की चोरी

खूंखार जर्मन शेफर्ड के खुले होने के बावजूद बंद घर से संदिग्ध हाल में दिनदहाड़े लाखों की चोरी, जांच में जुटी पुलिस

सैदपुर। थानाक्षेत्र के रईसपुर गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में चोरों लाखों रूपए कीमत के जेवर आदि सामानों की दिनदहाड़े चोरी कर ली। परिजनों के घर पहुंचने पर पूरा घर अस्त व्यस्त मिला तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। जिसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मुआयना किया लेकिन पुलिस को मामला संदिग्ध लगा। पीड़ित ने थाने में तहरीर दी है। हुआ ये कि मूलतः बलिया निवासी संतोष सिंह काफी समय से मकान बनाकर रईसपुर में ही रहते हैं। वो आजमगढ़ जिले में ट्रांसपोर्ट कंपनी में काम करते हैं और उनकी पत्नी सुमन सिंह पास के ही कंपोजिट स्कूल में अनुदेशक पद पर हैं। उनका बेटा वहीं से कुछ दूर स्थित वेद इंटरनेशनल स्कूल में कक्षा 11वीं का छात्र है। पीड़िता ने बताया कि वो स्कूल चली गईं थीं और पति ड्यूटी पर थे। इसके बाद रोज की तरह बेटा घर में ताला बंद करके स्कूल चला गया। लेकिन गलती से उसने गेट की कुंडी को बाहरी होल में न बंद करके अंदर वाले होल में बंद कर दिया, जिससे दरवाजे में थोड़ा गैप बन गया था। इस बीच दिन में ही चोर उनके घर पहुंचे और रॉड से ताला तोड़ने का प्रयास किया। नहीं टूटा तो गैप वाले हिस्से में रॉड डालकर खिसकाया और चांड़ दिया। पीड़िता ने बताया कि घर के अंदर एक बेहद आक्रामक जर्मन शेफर्ड भी खुली हालत में बैठी थी। इसके बावजूद चोर अंदर घुसे और उन्होंने कमरे के अंदर से आलमारी के लॉकर आदि से सभी कीमती सामान सहित लाखों की जेवर, नकदी आदि पर हाथ साफ कर दिया और मोबाइल भी चोरी करके ले गए। जब वो घर पहुंचीं तो स्थिति देखकर हैरान रह गईं। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मुआयना किया लेकिन पूरी बात उनको हजम नहीं हुई। क्योंकि जब वो पहुंचे तो वहां मौजूद जर्मन शेफर्ड उन पर लगातार भोंकने लगी। साथ ही परिजनों के अनुसार, आलमारी व कमरे भी खुले हुए थे। ऐसे में खतरनाक व किसी को अंदर न घुसने देने वाली जर्मन शेफर्ड ने चोरों को कैसे अंदर घुसने दिया? वहीं परिजनों का कहना है कि जब वो पहुंचे जो कुतिया सुस्त अवस्था में थी, जिससे ये लग रहा था कि किसी ने उसे कुछ खिला दिया था। जिससे ये सवाल उठता है कि किसी अंजान के हाथों से कुतिया कोई सामान क्यों खाएगी? इसके अलावा घर से चोरी किया गया मोबाइल भी बुधवार को भी लगातार ऑन था। जिसके बाद पुलिस सुराग जुटाने में जुट गई है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments