नई दिल्ली। फिल्म अभिनेत्री और रामपुर की पूर्व सांसद जयाप्रदा के खिलाफ एक बार फिर मुरादाबाद की स्पेशल एमपी एमएलए कोर्ट से गैर जमानती वारंट जारी हो गया है. मंगलवार को अभद्र टिप्णी मामले में बॉलीवुड अभिनेत्री जयाप्रदा कोर्ट में अपने बयान दर्ज कराने नहीं पहुंचीं, जिसके बाद अदालत ने उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी कर दिया। अदालत में अब इस मामले में 12 सितंबर को सुनवाई होगी. 2019 लोक सभा चुनाव का परिणाम आने के बाद मुरादाबाद के कटघर थाना इलाके में मुस्लिम डिग्री कॉलेज में समाजवादी पार्टी के एक कार्यक्रम में मुरादाबाद के पूर्व सांसद डॉक्टर एसटी हसन ने रामपुर के पूर्व सांसद और सपा नेता आजम खान के स्वागत में रखे गए कार्यक्रम में बोलते हुए फिल्म अभिनेत्री और रामपुर की पूर्व सांसद जयाप्रदा पर अभद्र टिप्पणी की थी. कार्यक्रम में कई अन्य सपा नेता भी शामिल थे। आरोप है कि फिल्म अभिनेत्री एंव पूर्व सांसद पर सपा नेताओं ने षड्यंत्र के तहत अभद्र टिप्णी की थी. इस मामले में रामपुर निवासी मुस्तफा हुसैन ने सपा नेता डॉक्टर एसटी हसन, सपा नेता मोहम्मद आजम खान, सपा नेता अब्दुल्लाह आजम, संभल के सपा नेता फिरोज खान और कार्यक्रम के आयोजक मोहम्मद आरिफ और रामपुर के पूर्व नगर पालिकक अध्यक्ष अजहर खान के खिलाफ मुरादाबाद के कटघर थाने में केस दर्ज कराया था। इस मामले की सुनवाई मुरादाबाद की स्पेशल एमपी एमएलए कोर्ट में चल रही है. जयाप्रदा को कोर्ट में हाजिर होकर अपने बयान दर्ज करने थे, लेकिन वह मंगलवार को कोर्ट में पेश नहीं हुईं. अदालत ने जयाप्रदा के खिलाफ फिर से गैर जमानती वारंट जारी कर दिया है. इससे पहले 14 मार्च को जयाप्रदा ने अदालत में हाजिर होकर अपने वारंट सही कराए थे, हालांकि बयान देने के लिए वह कोर्ट में हाजिर नहीं हुईं. अब इस मामले में अगली सुनवाई 12 सितंबर को होगी।
गुरुवार, 5 सितंबर 2024
पूर्व सांसद जयाप्रदा के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी
About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
जनपद
Tags:
जनपद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments