Breaking

मंगलवार, 24 सितंबर 2024

कपसेठी में बच्चों के विवाद में दो पक्ष आपस में भिड़े दस पर हुआ मुकदमा.

वाराणसी कपसेठी थाना क्षेत्र के कालिका बाजार गांव में सुबह बच्चों के विवाद में दो पक्ष भिड़ गए। इस दौरान चले लाठी-डंडे से दोनों पक्ष से दो लोग घायल हो गए। इस मामले में पुलिस ने दस लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। उक्त गांव में जित्तू मोदनवाल व गुंजा देवी के परिवार के बच्चे खेल रहे थे। तभी दोनों पक्षों के बच्चों में गाली गलौज व मारपीट शुरू हो गई। देखते ही देखते दोनों पक्षों के परिवार के लोग भी आपस में भीड़ गए और लाठी - डंडे चलने लगा। मारपीट में एक पक्ष से जीतू मोदनवाल व दूसरे पक्ष से सिपटु हलवाई के सिर में चोट आई। जित्तू मोदनवाल की तहरीर पर मुन्नी , सिपटू , गुंजा , बबलू , किशन , रोमा देवी और दूसरे पक्ष से जीतू मोदनवाल , प्रीतम , गीता , प्रियंका के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कराया गया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments