Breaking

शनिवार, 7 सितंबर 2024

इस पूरे आंदोलन में जो हमारे खिलाफ षड्यंत्र के तहत किया गया उसमें कांग्रेस शामिल थी

इस पूरे आंदोलन में जो हमारे खिलाफ षड्यंत्र के तहत किया गया उसमें कांग्रेस शामिल थी और इसका नेतृत्व भूपेंद्र हुड्डा कर रहे थे।”

नई दिल्ली। भारतीय पहलवान विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया  के कांग्रेस में शामिल होने पर भाजपा नेता और पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह  ने तीखा हमला बोला है। भारतीय कुश्ती संघ (WFI) को पूर्व  अध्यक्ष बृज भूषण शरण सिंह ने कहा, “18 जनवरी 2023 में जब जंतर-मंतर पर धरना प्रारंभ हुआ था, उसी दिन (पहले दिन) मैंने कहा था कि यह खिलाड़ियों का आंदोलन नहीं है, इसके पीछे कांग्रेस है। विशेषकर भूपेंद्र हुड्डा प्रियंका गांधी  राहुल गांधी । आज यह बात सच साबित हुई कि इस पूरे आंदोलन में जो हमारे खिलाफ षड्यंत्र के तहत किया गया उसमें कांग्रेस शामिल थी और इसका नेतृत्व भूपेंद्र हुड्डा कर रहे थे।”उत्तर प्रदेश के गोंडा में मीडिया के साथ बातचीत में बृजभूषण शरण सिंह ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के मद्देनजर विनेश फोगाट  और बजरंग पूनिया के कांग्रेस में शामिल होने को लेकर तंज कसते हुए कहा कि एक दिन कांग्रेस को पछताना पड़ेगा। इसके साथ ही उन्होंने सवाल किया कि  विनेश अब नया मुद्दा कौन सा उठाएंगी। उन्होंने  कहा कि हरियाणा की जनता को मैं कहना चाहता हूं कि बजरंग या विनेश ने लड़कियों के सम्मान के लिए आंदोलन नहीं किया था बल्कि राजनीति के लिए लिए इन्होंने महिलाओं का इस्तेमाल किया और महिलाओं का अपमान किया।पूर्व सांसद ने कहा, “बेटियों का गुनहगार में नहीं हूं देखिए बेटियों के सम्मान का अगर कोई गुनहगार है तो वह बजरंग है, दिनेश फोगाट हैं, यह आंदोलनकारी हैं। और यह जो पूरी स्क्रिप्ट भूपेंद्र हुड्डा ने लिखा है। मैं बिल्कुल भी जिम्मेदार नहीं हूं। भाजपा मुझे हरियाणा में चुनाव प्रचार के लिए क्यों भेजेगी, वहां कई नेता है भाजपा में। लेकिन, अगर पार्टी कहेगी तो मैं जा रह सकता हूं। एक दिन कांग्रेस को पछताना पड़ेगा।”
बृजभूषण ने विनेश पर निशाना साधते हुए कहा, “मैं देख रहा था कि मीडिया के इस सवाल कि ओलंपिक में वेट नहीं आया तो क्या कोई षड्यंत्र है, को विनेस ने टाल दिया था। उन्होंने चुप रहकर इशारा कर दिया कि कांग्रेस अब स्क्रिप्ट तैयार करेगी कि हां षड्यंत्र हुआ है। ऐसा कई खिलाड़ियों के साथ हो चुका है। अब आने वाले समय में वह मोदीजी का या फिर मेरा नाम लेतीं हैं, यह तो देखने वाली बात है। लेकिन, ओलंपिक में साजिश का आरोप जरूर लगाएंगी।”
कांग्रेस में शामिल होने से पहले विनेश फोगाट   ने रेलवे की नौकरी से इस्तीफा दे दिया था। इसकी जानकारी उन्होंने सुबह ही एक्स पर दी थी। इससे पहले दोनों पहलवानों ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने उनके आवास पर मुलाकात की थी। वहां से दोनों कांग्रेस मुख्यालय पुहंचे। जहां कांग्रेस महासचिव संगठन केसी वेणुगोपाल ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई। आपको जानकारी के लिए बता दें कि विनेश को जुलाना विधानसभा सीट से कांग्रेस ने उम्मीदवार बनाया है। जो चरखी दादरी जिला में आता है। ये सीट जाट बाहुल्य है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments