जयपुर जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री कन्हैयालाल चौधरी ने शुक्रवार को कस्बे में जलदाय विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर आवश्यक निर्देश दिए है। बिट्स के सभागार में हुई बैठक में मंत्री कन्हैयालाल चौधरी ने उपस्थित अधिकारियों से साफ कहा कि जलदाय विभाग के अधिकारियों की वजह से जनता में सरकार का गलत संदेश पहुंच रहा है। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि उन्हें अभी तीन सौ की संख्या में ट्रांसफर करने हैं, जो काम नहीं करेगा उस का ट्रांसफर होगा।
उन्होंने अधिकारियों को खरी खोटी सुनाई तथा जनता के लिए संचालित सरकारी योजनाओं का समय पर कार्य करने आम जन की समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण करने की हिदायत दी। बैठक में झुंझुनूं, सीकर, चूरू एवं नीमकाथाना जिलों के जलदाय अधिकारियों ने भाग लिया। मंत्री ने अधिकारियो से आगामी गर्मी के मौसम के लिए कार्य योजना बना कर जनवरी 2025 तक की तैयारी करने के निर्देश दिए।
कन्हैयालाल चौधरी ने अधिकारियों से क्षेत्र में सूख चुके कुओं की समीक्षा करने, केबल, पाइप आदि के अभाव में जनता को हो रही परेशानी को दूर करने की बात कही। मंत्री कन्हैयालाल समीक्षा बैठक के बाद हरियाणा के लिए रवाना हो गए। बैठक में भाजपा जिला अध्यक्ष बनवारीलाल सैनी, जिला मंत्री राजेश दहिया,संतोष अहलावत, विधायक पितराम सिंह काला, जिला प्रमुख हर्षिनी कुल्हरी, शुभकरण चौधरी, कैलाश डाडा, सुरेन्द्र सोनी, मुरलीमनोहर शर्मा, विक्रम रोहिल सहित संगठन से जुड़े लोगों ने भाग लिया।जलदाय मंत्री कन्हैयालाल चौधरी शुक्रवार को कस्बे में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि, राजस्थान में पानी की समस्या सबसे ज्यादा है। जल से जुडे कार्य समय पर नहीं हुए। हम लोग यहीं पर पिछड़ गए। उन्होंने आगे कहा कि पिलानी क्षेत्र में पेयजल मुहैया करवाने के लिए सरकार वैकल्पिक व्यवस्था कर रही है। करीब 36 करोड़ की लागत से मलसीसर से मंड्रेला होते हुए पिलानी को पानी मुहैया करवाने के लिए प्लानिंग चल रही है। अगले कुछ दिनों में टैंण्डर प्रक्रिया शुरू होगी। कन्हैयालाल चौधरी ने पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार पर जलजीवन मिशन को गति नहीं देने का आरोप लगाते हुए अब जल्द ही योजना के कार्यों को पूर्ण करने की बात कही। उन्होंने कहा कि हरियाणा में सरकार ने अच्छा कार्य किया है। चुनाव में बड़े अंतर से भाजपा की सरकार बनेगी
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments