दैनिक जनजागरण न्यूज। उत्तर प्रदेश शासन द्वारा जारी राज्य अध्यापक पुरस्कार 2023 की प्रादेशिक सूची में कुल चयनित 41 शिक्षकों में से जनपद लखीमपुर खीरी के विकास क्षेत्र नकहा के उच्च प्राथमिक विद्यालय जगसड़ में कार्यरत शिक्षिका संगम वर्मा ने स्थान अर्जित कर जिला खीरी को गौरवान्वित किया है। बेसिक शिक्षा विभाग में 15 वर्ष से अधिक समय से सेवा दे रही शिक्षिका संगम ने वर्ष 2013 में इस विद्यालय में कार्यभार ग्रहण किया और बच्चों के बहुमुखी विकास के लिए सतत रूप से प्रयासरत रही। ब्लॉक् स्तर और जनपद स्तर पर अपने विभिन्न कार्यों और उपलब्धियों से अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाने के बाद इस बार राज्य अध्यापक पुरस्कार प्राप्त कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। साथ ही इसी वर्ष राष्ट्रीय अध्यापक पुरस्कार में उत्तर प्रदेश से चयनित बेसिक शिक्षा विभाग के टॉप थ्री में अपना स्थान बनाते हुए राष्ट्रीय स्तर के साक्षात्कार में भी सम्मिलित हुई। वर्तमान में आपके विद्यालय में 300 से अधिक बच्चों का नामांकन है। एक सफल विज्ञान शिक्षिका के रूप में नए नए कीर्तिमान स्थापित किये है। विगत तीन शैक्षिक सत्रों में लगातार राष्ट्रीय आविष्कार अभियान की जनपदीय प्रतियोगिता में विद्यालय के बच्चों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया तो दूसरी ओर अन्य विभिन्न प्रतियोगिताओं में ब्लॉक से लेकर राज्य स्तर तक उपलब्धियां अर्जित की। कक्षा शिक्षण में पढ़ाने के बेहतरीन तरीकों के कारण कठिन से कठिन प्रकरणों को रुचिकर एवं सरल तरीके से समझाना शिक्षिका को श्रेष्ठ बनाता है। साथ ही अपने दर्जनों नवाचारों के माध्यम से शिक्षण विधा को एक नया आयाम दिया है। नामांकन एवं उपस्थिति को बढ़ाने हेतु कारगर एवं प्रभावी उपाय किये है तो दूसरी ओर बालिका शिक्षा और महिला सशक्तिकरण पर मिशन शक्ति के माध्यम से बेहतरीन प्रयास किये है। संगम जी ने भी बहुमुखी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए ICT, कहानी सुनाओ, TLM , नवाचार इत्यादि से सम्बंधित प्रतियोगिताओं में जनपद से लेकर राज्य स्तर तक प्रतिनिधित्व किया है। पुरातन छात्र परिषद का गठन कर उनका सक्रिय सहयोग प्राप्त किया है। एक संकुल शिक्षिका और सन्दर्भदाता के रूप में न्याय पंचायत स्तर, ब्लॉक स्तर और जनपद स्तर पर अन्य शिक्षकों को अपने शिक्षण कौशलों से भी पारंगत किया है। विद्यालय परिसर में प्रवेश करते ही विद्यालय का भौतिक परिवार मन मोह लेता है। विभिन्न अवसरों पर विद्यालय में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों, प्रार्थना सभा पर आयोजित गतिविधियों और अनुशासित बच्चों को देखकर सभी का ध्यान विद्यालय की बेहतरीन व्यवस्थाओं की तरफ आकृष्ट हो जाता है।
शुक्रवार, 6 सितंबर 2024
Home
/
खीरी खबर
/
शिक्षक दिवस के अवसर पर "राज्य अध्यापक पुरस्कार" से विभूषित हुईं खीरी जिले की शिक्षिका संगम वर्मा
शिक्षक दिवस के अवसर पर "राज्य अध्यापक पुरस्कार" से विभूषित हुईं खीरी जिले की शिक्षिका संगम वर्मा
Tags
# खीरी खबर
About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
खीरी खबर
Tags:
खीरी खबर
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments