राष्ट्र भाषा सेवा समिति लखीमपुर खीरी विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी हिंदी विकास समर्पित कार्यक्रम हिंदी सप्ताह का आयोजन हर्षोल्लास के साथ आयोजित कर रही है। 14 सितंबर से आयोजित हो रही इस सप्ताहित अयोजनमाला को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के निमित्त एक विस्तृत रूपरेखा बनाकर संस्था द्वारा कार्ययोजना तैयार कर ली गयी है, जिसके तहत तैयारियों को अंतिम रूप देते हुए क्रियान्वित किया जा रहा है।
तैयारियों के दौरान एक अनौपचारिक मुलाकात में राष्ट्र भाषा सेवा समिति लखीमपुर खीरी अध्यक्ष वरिष्ठ शिक्षक अभय अग्निहोत्री ने बताया कि हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में इस हिंदी सप्ताह का शुभारंभ 14 सितंबर को हिंदी संकल्प दिवस कार्यक्रम के साथ किया जाएगा। उसके बाद क्रमशः हिंदी प्रतिभा खोज, हिंदी सुलेख प्रतियोगिता, हिंदी मेधावियों का सम्मान, पुरस्कार वितरण आदि कार्यक्रमों से हिंदी सप्ताह सुसज्जित किया जाएगा। कार्यक्रम का समापन 22 सितंबर को राष्ट्रीय स्तर के हिंदी साहित्यकार को सम्मानित कर किया जाएगा। यह कार्यक्रम नगर के विभिन्न विद्यालयों में आयोजित होंगे एवं शहर के अलग अलग विद्यालयों से बच्चे प्रतिभाग करेंगे। श्री अग्निहोत्री ने बताया समिति साल में अलग अलग कार्यक्रम आयोजित कर हिंदी विकास के लिए क्रियात्मक प्रयास करती है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments