Breaking

बुधवार, 11 सितंबर 2024

JCI लखीमपुर द्वारा आयोजित फैशन फीवर कार्यक्रम में मुस्कान बनी मिस लखीमपुर और मोनिका ने जीता मिसेज लखीमपुर का खिताब

लखीमपुर। जेसीआई लखीमपुर खीरी द्वारा आयोजित जेसी जनसंपर्क सप्ताह के अन्तर्गत दूसरे दिन फैशन फीवर कार्यक्रम आयोजित किया गया। अपने सौन्दर्य, टैलेंट और ज्ञान को दर्शाते हुये मिस लखीमपुर का खिताब मुस्कान ने अर्जित किया। 

प्रथम उपविजेता कंवलप्रीत कौर और द्वितीय उपविजेता फलक अली चुनी गईं। खुशी गुप्ता व पलक जायसवाल को सांत्वना पुरस्कार प्राप्त हुआ। इसी प्रकार मिसेज लखीमपुर के लिए मोनिका विजेता रहीं। प्रथम उपविजेता कोमल व द्वितीय उपविजेता चारू को चयनित किया गया। 

जेसीआई की महिला विंग की चेयरपर्सन रचना अग्रवाल के कुशल निर्देशन में आयोजित इस प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में चिल्ड्रेन्स एकेडमी की एमडी श्रीमती कुमुद गोविल शामिल हुयीं। निर्णायक मण्डल में निर्णायक की महती भूमिका मोनिका आनन्द व पूनम सचदेवा द्वारा निभाई गई।

 कार्यक्रम का कुशल संचालन लेखनी सेठ, कविता अग्रवाल द्वारा किया गया। कार्यक्रम में अध्यक्ष कुमार उत्कर्ष, चेयरपर्सन रचना अग्रवाल, सप्ताह संयोजक अमित अग्रवाल, प्रभारी अमर सिंह, सौरभ वर्मा, कुलदीप गुप्ता, कनिष्क बरनवाल, मीडिया प्रभारी आर्येन्द्र पाल सिंह, संगीता माथुर, आरती सिंह, मंजू बरनवाल, रिचा शेखर, सोनी गुप्ता, श्रद्धा मिश्रा, कंवलप्रीत चावला, शिप्रा, शोभना गुप्ता, जसप्रीत कौर आदि की सक्रिय सहभागिता रही। कार्यक्रम में अन्य कई प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गईं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments