ग़ाज़ीपुर। महीनों पूर्व दिए गए नोटिस के बाद आखिरकार गाजीपुर शहर में रेलवे की जमीन किए गए अतिक्रमण पर प्रशासन ने बुलडोजर चलवा ही दिया। इस दौरान दर्जनों अवैध निर्माणों को बुलडोजर से ध्वस्त करा दिया गया। बता दें कि नगर के रेलवे स्टेशन से अफीम फैक्ट्री के पास तक दर्जनों की संख्या में अतिक्रमणकारियों ने रेलवे की करीब 5 लाख स्क्वायर फुट में मौजूद उस अति कीमती जमीन पर अतिक्रमण कर लिया था, जहां पर कभी छोटी लाइन की ट्रेन चला करती थी। लेकिन समय के साथ उन रेलों के बंद होने के चलते जमीन खाली थी, जिस पर कई दशक पूर्व अतिक्रमणकारियों ने अपना अतिक्रमण कर लिया। कई लोग तो 2 कदम आगे निकले और उन्होंने रेलवे की जमीन पर पक्का मकान तक बनवा लिया। जिसके बाद रेलवे ने जमीन को खाली कराने के पिछले महीने ही सभी को नोटिस देते हुए अतिक्रमण वाले मकानों पर भी नोटिस चिपकाकर उस पर लाल रंग लगा दिया था। पिछले माह की उन पर बुलडोजर चलवाने की तारीख भी तय की थी लेकिन उस समय कार्रवाई नहीं की गई। आखिरकार अब जाकर मंगलवार को रेलवे ने बुलडोजर से सभी अतिक्रमण किए गए अवैध निर्माणों को ध्वस्त करवा दिया। अभियान के दौरान हड़कंप मचा रहा। बता दें कि कुछ समय पूर्व भी रेलवे ने ये अभियान चलाया था और उस समय 67 ऐसे अतिक्रमण हटवा दिए थे, जो अस्थाई थे। अभियान के दौरान भारी संख्या में आरपीएफ जवानों सहित सिविल पुलिस भी मौजूद रही।
बुधवार, 11 सितंबर 2024
Home
/
जनपद
/
आखिरकार रेलवे ने अपनी अति बेशकीमती जमीन पर हुए अवैध पक्के निर्माणों पर चलवा ही दिया बुलडोजर, मचा हड़कंप
आखिरकार रेलवे ने अपनी अति बेशकीमती जमीन पर हुए अवैध पक्के निर्माणों पर चलवा ही दिया बुलडोजर, मचा हड़कंप
About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
जनपद
Tags:
जनपद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments