प्रयागराज में पुलिस ने एक अनोखे गैंग का खुलासा किया है. पुलिस ने महिलाओं के ऐसे गैंग का खुलासा किया है जो शादी के नाम पर लोगों को लूटने का काम करता था. पहले कुंवारे लड़कों को फंसाकर शर्तों के साथ शादी करती थीं फिर शादी के बाद विदाई के दौरान रास्ते में अपने लोगों से सारा सामान और गहनें लूटने की घटना को अंजाम देती थीं. जितनी खूबसूरत दुल्हन उतनी बड़ी चपत लगती थी. कुंवारे लड़कों को खूबसूरत दुल्हन का झांसा देकर लूट लेने वाली लुटेरी दुल्हनों के गैंग का पुलिस ने खुलासा किया है. इस गैंग की पांच महिलाओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर उनके पास से लूटे गए पैसे, गहने और मोबाइल भी बरामद किया है। प्रयागराज में लूट करने वाली महिलाओं के एक गैंग का पुलिस ने खुलासा किया है. जिला मुजफ्फरनगर के खतौली गांव के रहने वाले पीड़ित अमन सिंह ने बताया कि वह अपने चाचा अशोक कुमार व ताऊ रामकुमार के साथ कुछ दिन पहले प्रयागराज आया था. उसी दौरान उसकी मुलाकात कौशांबी के रहने वाले शुकलाल से मुलाकात हुई थी. अमन कुवारा था और शुकलाल ने अमन की शादी कराने की इतना ही नहीं जितनी सुंदर लड़की से शादी करना हो उतना ही एडवांस देने की शर्त भी कही. अमन को लड़की की फोटो दिखाई गई। अमन ने लड़की पसंद आने पर 70 हजार रुपये शुकलाल को दिया. शादी मंदिर में करने की शर्त भी रखी गई. बीती रात अमन की शादी प्रयागराज के अरैल में स्थित शूलटंकेश्वर मंदिर में एक लड़की से करवाई गई. शादी की रस्म पूरी करने के बाद अमन पत्नी को लेकर घर जाने लगा. जैसे ही अमन की गाड़ी पुराने यमुना पुल के पास पहुंची, अज्ञात लोगों ने उसकी गाड़ी रोक ली जिसमें शुकलाल भी शामिल था. लूटपाट करने के बाद शुकलाल दुल्हन सहित शादी में चढ़ाए गए लाखों के आभूषण व नकदी छींनकर फरार हो गया. अमन ने पुलिस को सारी बात बताई जिसके बाद लुटेरी दुल्हन का एक गैंग सामने आया। पुलिस ने जांच शुरू की तो पता चला कि ये एक गैंग है जो शादी का झांसा देकर वर पक्ष को लूट लेता है. मामले में पुलिस ने धूमनगंज के मोनू भारतीय, सौरभ प्रजापति, आशीष भारतीय, भानु, सहित पांच लड़कियों काजल भारतीय, सरोज, गौरी, प्रीति भारतीया और मनासी शर्मा को गिरफ्तार किया है. इन दुल्हनों का गैंग आसपास के इलाके में कई कुंवारों की तिजोरी खाली कर चुका है।
रविवार, 1 सितंबर 2024
प्रयाग : लूटेरी दुल्हनों की गैंग का पर्दाफाश पुलिस ने किया बड़ा खुलासा

About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
जनपद
Tags:
जनपद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments