नई दिल्ली। कोलकाता हमले के मामले की जांच के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महिलाओं की सुरक्षा पर बड़ा बयान दिया है। पीएम ने महिलाओं के खिलाफ अपराध से जुड़े मामलों में न्यायोचित निष्पक्षता की जरूरत पर जोर दिया और कहा कि इससे महिलाओं को अपनी सुरक्षा पर ज्यादा भरोसा होगा। मोदी ने यह भी कहा कि न्यायपालिका को संविधान का रक्षक माना जाता है और हाईकोर्ट और न्यायपालिका ने अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभाई है।भारत के मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ की मौजूदगी में क्षेत्रीय न्यायपालिका की पहली बैठक को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि भारत के लोगों ने कभी भी हाईकोर्ट या न्यायपालिका पर कोई संदेह नहीं जताया।संकट को 'अंधकारमय' दौर बताते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि न्यायपालिका ने बुनियादी अधिकारों को बनाए रखने में अहम भूमिका निभाई है। जन सुरक्षा के मुद्दों पर मोदी ने कहा कि कानून व्यवस्था ने जनहित को सर्वोपरि रखते हुए जन-सामान्य की सुरक्षा की है।
कोलकाता में एक डॉक्टर पर कथित हमला और हत्या तथा ठाणे में दो बालवाड़ी लड़कियों के साथ बलात्कार की घटना की पृष्ठभूमि में उन्होंने कहा कि महिलाओं और बच्चों के स्वास्थ्य के खिलाफ अत्याचार समाज के लिए गंभीर चिंता का विषय है।
राज्य के नेता ने कहा, "महिलाओं के खिलाफ अपराधों में जितनी जल्दी न्याय होगा, जनता का एक हिस्सा उनकी सुरक्षा के बारे में उतना ही अधिक आश्वस्त होगा।" मोदी ने कहा कि महिलाओं के खिलाफ अपराधों से निपटने के लिए कुछ सख्त नियम हैं और त्वरित न्याय सुनिश्चित करने के लिए कानून प्रवर्तन तंत्र के बीच बेहतर समन्वय सुनिश्चित करने की आवश्यकता है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments