बाराबंकी। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की छठी पर पटाखा जलाने से मना करने को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। मारपीट में दोनों पक्षों के आधा दर्जन लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद मौके पर पुलिस तैनात किया गया है। कोतवाली बदोसरांय क्षेत्र के ग्राम तहसीपुर गांव में विनोद कुमार और अखिलेश साहू के घर पर डोल रखा गया था। शुक्रवार की रात करीब 10 बजे दोनों जगह भगवान की छठी के साथ ही भजन कीर्तन एवं प्रसाद वितरण का कार्यक्रम चल रहा था। प्रधान अखिलेश साहू ने पुलिस से शिकायत करते हुए चुनावी रंजिश में डाॅक्टर इन्द्र बहादुर, दिलबोले, आशीष सिंह, पर आरोप लगाया है कि रात करीब साढ़े दस बजे दिलबोले आदि रामसेवक साहू के घर के पास शिवाला पर पटाखे जलाने लगे। जिसका विरोध अभिषेक साहू ने किया। बस इसी बात पर दोनों पक्षों में बात बढ़ गई। दोनों में लात, घूंसा, डन्डा पाइप की राड से मार पीट हुई जिसमें अभिषेक को लहुलुहान कर दिया। इसके बाद दोनों पक्षों की तरफ से हुई मारपीट में अभिषेक साहू, रितेश साहू, अखिलेश, डाक्टर इन्द्र बहादुर सिंह,दिलबोले, आशीष सिंह घायल हो गए हैं। घटना की सूचना पाते ही कोतवाली प्रभारी बदोसरांय सन्तोष कुमार, पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। इसके कुछ समय बाद पुलिस उपाधीक्षक रामनगर भी मौके पर पहुंचे दोनों पक्षों के घायलों को चिकित्सकीय परीक्षण के लिए संयुक्त चिकित्सालय सिरौलीगौसपुर भेजा। गांव में शांति व्यवस्था के लिए पुलिस बल तैनात किया गया है। इस सम्बन्ध में कोतवाली प्रभारी संतोष कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की गई है।
रविवार, 1 सितंबर 2024
बाराबंकी : भगवान की छठी पर पटाखा फोड़ा, विरोध करने वालों ने की मारपीट
About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
जनपद
Tags:
जनपद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments