नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में गैंगस्टर और अपराधियों का आतंक बढ़ता जा रहा है. कई बेखौफ गोलीबारी की जा रही है, तो कहीं रंगदारी के लिए कॉल पहुंच रहे हैं. जिसके चलते पिछले दिनों कई हाई-प्रोफाइल एक्सटोर्शन कॉल्स के मामले सामने आए हैं. जिनमें कभी लारेंस बिश्नोई तो कभी रोहित गोदारा और कभी गोल्डी बराड़ के नाम पर धमकी देकर दिल्ली के कई कारोबारियों और मशहूर हस्तियों से करोड़ों रुपये की रंगदारी मांगी गई है. पैसे न दिए जाने पर जान से मारने की धमकी दी जा रही है, जिसकी वजह से दिल्ली के कारोबारियों में दहशत का माहौल बन गया है। हाल ही में दक्षिणी दिल्ली के एक बिल्डर को बिश्नोई गैंग की तरफ से एक कॉल की गई. उस कॉल में अमेरिका में रहने वाले गैंगस्टर रोहित गोदारा ने कहा कि हम परछाई की तरह हैं. हम तुम्हें नहीं छोड़ेंगे. इसी के बाद दिल्ली के कारोबारियों डर की लहर है, क्योंकि कई उद्यमियों को कुख्यात गैंगस्टरों की ओर से प्रोटेक्शन मनी की मांग करने वाले धमकी भरे कॉल मिल रहे हैं। इसके अलावा दो और घटनाएं सामने आई हैं, जहां कॉल करने वालों ने टारगेट से 5-5 करोड़ रुपये मांगे और राशि न देने पर नुकसान पहुंचाने की धमकी दी. पहली घटना में सैनिक फार्म के एक रियल एस्टेट डेवलपर को रोहित गोदारा का कॉल आया, जिसमें 5 करोड़ रुपये की मांग की गई. दूसरे मामले में लॉरेंस बिश्नोई के साथी ने दक्षिण दिल्ली के ग्रेटर कैलाश के एक म्यूजिक प्रोड्यूसर से 5 करोड़ रुपये की मांग कर डाली। इन मामलों में गौर करने वाली बात ये है कि यह घटनाएं हाल ही में एक सनसनीखेज शूटआउट के बाद हुई हैं, जिसने दिल्ली को दहला कर रख दिया था. जिसमें हथियारबंद हमलावरों ने जीके-1 के ई ब्लॉक में एक जिम के बाहर अंधाधुंध फायरिंग की. उनका टारगेट थे कारोबारी नादिर शाह. जो इस हमले में मारे गए. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल इस मामले की जांच कर रही है. दोनों कॉल गैंगस्टर रोहित गोदारा ने की थी, जो लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बरार के गैंग का अहम हिस्सा है और अमेरिका में बैठकर ऑपरेट करता है। धमकी भरे इन कॉल की ट्रांसक्रिप्ट भी रोंगटे खड़े कर देने वाली हैं. लॉरेंस गैंग का खास गुर्गा रोहित गोदारा कॉल पर टारगेट को कह रहा है कि उसकी आवाज़ को डीएसपी या एसपी से वैरीफाई करो. 5 करोड़ रुपये भेजो या गंभीर नतीजे भुगतो. पेमेंट की की पुष्टि करो या हम अपने लड़कों को तुम्हारे घर भेज देंगे.कॉल करते वक्त गोदारा ने यह चेतावनी भी दी कि पुलिस से मदद मांगना व्यर्थ होगा। दूसरा टारगेट कॉल के दौरान गोदारा से कहता है कि यह गलत पहचान का मामला है और वह कोई अमीर आदमी नहीं है, जैसा कि गोदारा ने अनुमान लगाया था. हालांकि, रोहित गोदारा टारगेट की पहचान के बारे में निश्चित लग रहा था। हाल ही में लॉरेंस बिश्नोई गिरोह की जबरन वसूली से संबंधित धमकियों में इजाफा हुआ है. सितंबर के पहले सप्ताह में शाहदरा के एक उद्यमी ने एफआईआर दर्ज कराई थी, जिसमें आरोप लगाया गया था कि लॉरेंस बिश्नोई गिरोह ने उसे कॉल करके 10 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी है. पीड़ित ने बताया था कि कॉल करने वाले ने खुद के रोहित गोदारा होने का दावा किया था और फौरन पैसे भेजने के लिए कहा था. पैसे न देने पर कॉलर ने उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दी थी. इन सभी मामलों में गैंगस्टर रोहित गोदारा ही कॉल करने वाला प्रतीत होता है. रोहित गोदारा ने ही पिछले साल राजस्थान में करणी सेना प्रमुख सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या की साजिश रची थी. रोहित को आखिरी बार पुर्तगाल और अजरबैजान के बीच घूमते हुए पाया गया था। लेकिन शक है कि वह 'डंकी' के जरिए अमेरिका भाग गया है। पिछले साल दिसंबर में भारत की अपील पर इंटरपोल ने गैंगस्टर रोहित गोदारा के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया था. लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ गैंग से जुड़ा रोहित गोदारा जून 2022 में देश छोड़कर भाग गया था. इसके लिए उसने एक जाली पासपोर्ट का इस्तेमाल किया था. पहले वो दिल्ली से दुबई गया था. वह मूलरूप से राजस्थान के बीकानेर का रहने वाला है. रोहित गोदारा ने साल 2010 में अपराध की दुनिया में कदम रखा था. अब वो करीब 32 मामलों में वॉन्टेड है. हाल ही में रोहित गोदारा ने राजस्थान के दो व्यापारियों से 5 करोड़ और 17 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी थी।
मंगलवार, 24 सितंबर 2024
लॉरेंस बिश्नोई के नाम लेकर मांगी 5 करोड़ की रंगदारी
Tags
# राष्ट्रीय
About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
राष्ट्रीय
Tags:
राष्ट्रीय
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments