Breaking

शनिवार, 21 सितंबर 2024

3 अंतर्जनपदीय लुटेरे गिरफ्तार, लूट के रूपए व अवैध तमंचा बरामद

करीमुद्दीनपुर। स्थानीय पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने अन्तर्जनपदीय लुटेरों के गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए 3 लुटेरों को लूट के रुपयों व अवैध असलहे संग गिरफ्तार कर लिया है। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ऊंचाडीह चौराहे पर पहुंची और छानबीन में जुट गई। इस बीच वहां से 3 संदिग्धों को धर दबोचा और लेकर थाने आए। पूछताछ में उन्होंने अपना नाम नितेश राजभर पुत्र जयराम राजभर निवासी ऊंचाडीह, निकेतन बाबू पुत्र रामनरेश निवासी जैन मुहल्ला जसवन्त नगर, इटावा व आकाश कुमार धुरिया पुत्र सूरज कुमार धुरिया निवासी मौदहां, हमीरपुर बताया। सख्ती से पूछताछ करने पर उन्होंने बताया कि वो अपने शौक आदि पूरे करने के लिए लूट की घटनाओं को अंजाम देते थे। तलाशी में उनके पास से लूट के रूपए में से बचे 1210 रुपये नकद सहित अवैध देशी तमंचा व जिंदा कारतूस बरामद हुआ। जिसके बाद न्यायालय से उन्हें जेल भेज दिया गया। टीम में एसआई शहीर सिद्दीकी, दयाराम मौर्य, सुरेश मिश्रा, हेकां शिवमनी सेन, आरक्षी भीम भारती, अजीत, आशीर्वाद व सत्यम कुमार रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments