सैदपुर। नगर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण वाराणसी मंडल के अपर निदेशक स्वास्थ्य डॉ. एमपी सिंह ने अपनी टीम के साथ किया। सुबह करीब साढ़े 9 बजे ही वो अस्पताल पर आ धमके। सबसे पहले उन्होंने कार्यालय में जाकर कर्मचारियों की उपस्थिति पंजिका की जांच की और कौन-कौन उपस्थित है, इसे देखा। कुछ कर्मी अनुपस्थित थे लेकिन कुछ ही देर में आ गए। जिस पर उन्होंने सभी से कारण पूछा। इसके बाद वो इमरजेंसी कक्ष में पहुंचे और वहां का हाल जाना और मरीजों से भी पूछताछ की। वहां से वो बगल में स्थित महिला वार्ड में पहुंचे और वहां का हाल देखा। इसके बाद ऑपरेशन कक्ष, पैथोलॉजी, एक्स-रे आदि कक्षों में पहुंचे। इस दौरान आमजन ने अस्पताल में डिजिटल एक्स-रे व अल्ट्रासाउंड मशीन न होने की बात कही। इसके पश्चात वो पहले तल पर स्थित दंत रोग, नेत्र रोग, एचआईवी, टीबी आदि का इलाज करने वाले कक्षों में बारी-बारी पहुंचकर स्थिति जांची। वहां से वो लेबर वार्ड में पहुंचे और मशीनों को शुरू कराकर देखा। इसके बाद स्टाफ नर्सों से भी पूछताछ की। वहां भर्ती प्रसूताओं व उनके परिजनों से मिलने वाले भोजन आदि के बारे में भी पूछा। कक्ष के बाहर चप्पल उतरे हुए देख नाराज हुए और वहां चप्पल स्टैंड लगाने को कहा। वहां से पीछे मौजूद कक्षों में पहुंचे और वहां का भी हाल जाना। चिकित्सकों के ओपीडी में भी अपर निदेशक पहुंचे और वहां जुटे मरीजों से फीडबैक लिया। इसके बाद अस्पताल में फैले तारों को व्यवस्थित कराने व सफाई दुरूस्त रखने का निर्देश दिया। इसके बाद पुनः कार्यालय में पहुंचे और अभिलेखों आदि को मंगवाकर उनका जायजा लिया। काफी देर तक अस्पताल में रूकने के बाद रवाना हो गए। निरीक्षण के दौरान कर्मियों में हड़कंप मचा रहा। उनके साथ टीम में पीके सोलंकी व डॉ. बृजेश मिश्र शामिल थे। इस मौके पर अधीक्षक डॉ. संजीव सिंह, डॉ. दीपक पांडेय, डॉ. अभय गुप्ता, डॉ. दीपाली साहू, डॉ. रामजी सिंह, डॉ. प्रमोद सिंह, डॉ. शैलेंद्र मौर्य, डॉ. बीके राय, फार्मासिस्ट विपिन सिंह, शशिभूषण आदि रहे।
शनिवार, 21 सितंबर 2024
Home
/
जनपद
/
वाराणसी मंडल के अपर स्वास्थ्य निदेशक ने सैदपुर सीएचसी का किया औचक निरीक्षण प्रसूताओं से भी की पूछताछ
वाराणसी मंडल के अपर स्वास्थ्य निदेशक ने सैदपुर सीएचसी का किया औचक निरीक्षण प्रसूताओं से भी की पूछताछ

About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
जनपद
Tags:
जनपद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments