गाजीपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 74वें जन्मदिन पर चल रहे सेवा पखवाड़े के तहत रौजा स्थित बैजनाथ इंटर कॉलेज में चित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील सिंह ने फीता काट व दीप प्रज्ज्वलित करके किया। कहा कि प्रदर्शनी में प्रधानमंत्री मोदी के जीवन, संघर्ष और उनके बचपन से लेकर अब तक की उनकी यात्रा का पूरा चित्रण किया गया है। कहा कि पीएम का जीवन हम सबके लिए प्रेरणादायक है। कहा कि पीएम मोदी ने जीवन में अभावों के होते हुए भी विश्व के सबसे ज्यादा लोकप्रिय प्रधानमंत्री बनने तक की यात्रा पूरी की है, ये अपने आप में ही एक मिसाल है। लोकसभा संयोजक कृष्णबिहारी राय ने कहा कि इस चित्र प्रदर्शनी के माध्यम से प्रधानमंत्री के जीवन के संघर्ष के साथ उनके ऐतिहासिक निर्णय और दृढ़ इच्छाशक्ति को दर्शाया गया है। कहा कि पीएम मोदी वैभवशाली, विकसित व शक्तिशाली भारत के विश्वकर्मा है। प्रदर्शनी संयोजक जिला महामंत्री ओमप्रकाश राय ने बताया कि चित्र प्रदर्शनी के माध्यम से देश के पीएम नरेन्द्र मोदी के जीवन, मां से मिले संस्कार, देशभक्ति की शक्ति, किताबों के समंदर के गोताखोर, युवा नमो जीवन एक खोज, हिमालय की गोद में, पावरफुल सीएम, वीआईपी कल्चर को गुडबाय, मोदी 3.0, बाबासाहेब को सच्ची श्रद्धांजलि, 24 घंण्टे भी कम है बंदे में इतना दम है, आतंकवाद को मुंहतोड़ जवाब, संकटमोचक बने मोदी, जल शक्ति से जलक्रांति, एक पेड़ माँ के नाम, डिजिटल हुई पहचान डिजिटल से भुगतान डिजिटल से जीवन आसान, अंतरिक्ष शक्ति, संविधान के अग्रदूत सहित विभिन्न उपलब्धियों को प्रदर्शित किया गया। पार्टी के कार्यकर्ताओं सहित विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं को 2 अक्टूबर तक इस प्रदर्शनी का अवलोकन कराया जाएगा। इस मौके पर भानुप्रताप सिंह, दयाशंकर पांडेय, पारसनाथ राय, नपा अध्यक्ष सरिता अग्रवाल, विनोद अग्रवाल, नरेंद्र सिंह, रामनरेश कुशवाहा, कार्तिक गुप्ता, रासबिहारी राय, अभिनव सिंह, अविनाश सिंह, कमलेश सिंह, गर्वजीत सिंह, शनि चौरसिया, अनुज मिश्र, पूजा श्रीवास्तव आदि रहे।
शनिवार, 21 सितंबर 2024
Home
/
जनपद
/
बैजनाथ इंटर कॉलेज में लगी पीएम मोदी के जीवन पर आधारित चित्र प्रदर्शनी अब तक के हर कार्य का चित्रों से किया गया प्रदर्शन
बैजनाथ इंटर कॉलेज में लगी पीएम मोदी के जीवन पर आधारित चित्र प्रदर्शनी अब तक के हर कार्य का चित्रों से किया गया प्रदर्शन
About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
जनपद
Tags:
जनपद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments