लखीमपुर। आज पंडित दीनदयाल उपाध्याय सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज सीबीएसई बोर्ड लखीमपुर खीरी में श्री कृष्ण जन्माष्टमी का कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में इंडियन बैंक लखीमपुर की शाखा प्रबंधक पारुल शर्मा,प्रबंधक सीबीएसई रवि भूषण साहनी व प्रधानाचार्य अरविंद सिंह चौहान उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि द्वारा माँ सरस्वती के चित्र पर पुष्पार्चन व दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया गया।
सर्वप्रथम प्रधानाचार्य अरविन्द सिंह चौहान ने मंच परिचय कराया व उपस्थित अभिभावकों व छात्र छात्राओं को जन्माष्टमी की शुभकामनाएं।
प्राइमरी के भैया बहनों ने भगवान श्री कृष्ण व राधा रानी के वेश में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। इस अवसर पर आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले भैया बहनों को मुख्य अतिथि के द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि पारुल शर्मा जी द्वारा उपस्थित छात्राओं को बताया कि हम सभी को भगवान श्री कृष्ण के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए उन्होंने सदैव कर्म को प्रधान बताया है अतः हमें फल की इच्छा नहीं करते हुए अपना कर्म करते रहना चाहिए।
अंत में विद्यालय के प्रबंधक रवि भूषण साहनी ने कार्यक्रम में आए हुए मुख्य अतिथिओं ,अभिभावकों,छात्र छात्राओं व आचार्य परिवार का आभार व्यक्त किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments