Breaking

शनिवार, 24 अगस्त 2024

श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव को भव्यता के साथ मनाएगा इस्कॉन लखीमपुर, तैयारियों को दिया अंतिम रूप

🔘 श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव को भव्यता के साथ मनाएगा इस्कॉन लखीमपुर

🔘 महोत्सव को भव्य व दिव्य रूप देने के लिए तैयारियों को दिया गया अंतिम रूप

लखीमपुर खीरी :- आगामी 26 अगस्त को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव भारतवर्ष में बड़े ही धूम धाम से मनाया जाएगा। इसी क्रम में इस्कॉन मंदिर, लखीमपुर भी जन्माष्टमी महोत्सव को भव्य रूप देने हेतु तैयारियों में जुट गया है।  

इस्कॉन मंदिर के संचालक सुनील मुकुंद प्रभु ने बताया कि श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव के अंतर्गत मंदिर परिसर में सुबह 11 बजे से ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों की अविभूत श्रृंखला की शुरुआत होगी। इसके तहत सांस्कृतिक नृत्य, संगीत, ड्रामा व क्विज़ प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा। इसके बाद सायंकाल में 6 बजे से प्रभु श्रीकृष्ण का अभिषेक, दीपदान, पुष्पार्पण, झूला, नौकाविहार, गोपीडाइट्स, सेल्फी पॉइंट, बाल राधा कृष्ण ड्रेस प्रतियोगिता आदि विभिन्न कार्यक्रमों का आगाज़ होगा। वहीं रात्रि 12 बजे श्री ठाकुर जी का महाभिषेक किया जाएगा तथा विशेष आरती व 56 भोग अर्पण किया जाएगा। उन्होंने बताया की महोत्सव को भव्य व दिव्य रूप देने के लिए गत सप्ताह एक आवश्यक बैठक कर विस्तृत कार्ययोजना तैयार कर ली गई थी। जिसके क्रियान्वयन के लिए आयोजक मंडल लगातार प्रयासरत है। उन्होने बताया श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में हैं, मंदिर में भक्तों द्वारा समस्त संबंधित कार्यों को कार्यान्वित कर अंतिम रूप देने की तैयारी है। आज इस संबंध में आयोजक मंडल ने एक पत्रकार वार्ता अयोजित कर महोत्सव से जुड़ी जानकारियां साझा की साथ ही क्षेत्र के कृष्ण भक्तों से अपील की कि कार्यक्रम में पधार कर आयोजन को सफल बनाएं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments