Breaking

शनिवार, 24 अगस्त 2024

छतरपुर में थाने पर पत्थरबाजी और बुलडोजर एक्शन पर बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री बोले यह बांग्लादेश नहीं.


 मध्य प्रदेश के छतरपुर में थाने पर पथराव के मामले में बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का बयान सामने आया है. पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने घटना को निंदनीय बताया है. साथ ही उन्होंने किसी का नाम न लेते हुए कहा, ''भारत को भारत ही रहने दीजिये, इसे बांग्लादेश मत बनाइए. भारत राम का राष्ट्र है शांति का राष्ट्र है''.
पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि पत्थरबाजी करने वालों के खिलाफ पुलिस प्रशासन कार्रवाई कर रहा है और कठोर कार्रवाई होनी चाहिए. गुरुवार को छतरपुर के सिटी कोतवाली थाने पर मुस्लिम समाज के लोगों ने पथराव किया था और इस घटना में पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं. छतरपुर कि यह घटना पूरे प्रदेश और देश में चर्चा का विषय बनी है.पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने घटना को लेकर कहा, ''निश्चत रूप से यह घटना निंदनीय है. पुलिस हमारी सुरक्षा करती है और हम उनके ऊपर ही हमला कर देंगे तो यह कृत्य यह दर्शाता है कि शिक्षा का अभाव है, जो भी अशिक्षित है वह विवाद करता है और जो शिक्षित होता है वह संवाद करता है''. उन्होंने कहा कि कानून की रक्षा करने की जिम्मेदारी भी हमारी है.
उन्होंने कहा कि भारत को भारत ही रहने दीजिए इसे बांग्लादेश या श्रीलंका बनाने की कोशिश मत कीजिए. उन्होंने कहा कि पुलिस सहनशीलता भी दिखाई. उन्होंने कहा कि साथ ही यह सीख भी दी गई है कि अगर आप गलत करोगे तो छत से अलग घर हो ही जाएगा. धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि पुलिस ही हमारी सुरक्षा करती है, हम पुलिस ही सुरक्षित नहीं रहेगी तो हमारी सुरक्षा कैसे कर पाएगी. 
बता दें कि मध्य प्रदेश के छतरपुर में रामगिरी महाराज के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान थाने पर पथराव किया गया, जिसमें दो पुलिसकर्मी घायल हो गए. मुस्लिम समुदाय के सदस्यों द्वारा बुलाए गए विरोध प्रदर्शन के दौरान कुछ वाहनों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments