Breaking

मंगलवार, 20 अगस्त 2024

श्रावण मास के अंतिम सोमवार बाबा लिलौटी नाथ धाम में हुआ मेवे का श्रृंगार, उमड़ा भक्तों का जनसैलाब

उमड़ा भक्तों का सैलाब,
गूंजे हर-हर-महादेव के जयकारे

लखीमपुर खीरी ।देवाधिदेव महादेव का प्रिय महीना सावन चल रहा है सावन में बाबा लिलौटी नाथ धाम में महंत अंकित गिरी व और भक्तों के द्वारा मेवे का श्रृंगार कराया गया  महादेव के भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा।महादेव को प्रसन्न करने के लिए भक्तों ने धतूर, भांग, मदार के फूल साथ अन्य पूजन सामग्री से महादेव की पूजा अर्चना कर मन्नतें मांगी।सुबह से ही भक्तों का सैलाब मंदिर में उमड़ पड़ा।सुबह से ही भक्त मंदिर के बाहर लाइन लगाकर खड़े हुए नजर आए।हर हर महादेव के जयकारे लग रहे थे।महादेव के भक्तों में भारी उत्साह दिखाई दिया।

बता दें कि लखीमपुर खीरी के बाबा लिलौटी नाथ धाम में  हर हर महादेव के जयकारा के साथ कांवड़ियों ने बाबा लिलौटी नाथ धाम में जलाभिषेक किया।कांवड़ियों की सुरक्षा के लिए पुलिस प्रशासन भी पूरी तरह से मुस्तैद रहा।हर संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर रखी गयी।मंदिर के आसपास सिविल ड्रेस में पुलिसकर्मी भी तैनात रहे ।श्रद्धालुओं के सहयोग के लिए मंदिर समिति के कार्यकर्ता और स्थानीय पुलिस बल तैनात था।महिला-पुरुष श्रद्धालुओं और प्रवेश निकास लिए के अलग-अलग मार्ग बनाए गए थे। सोमवार को भोर से ही बड़ी संख्या में कांवड़ियों और ग्रामीणों ने जलाभिषेक किया। बाबा लिलौटी नाथ महंत अंकित गिरी ने बताया कि यह शुद्ध सावन मास चल रहा है। इसलिए श्रद्धालु सोमवार का व्रत कर भगवान भोलेनाथ की पूजा अर्चना कर जलाभिषेक कर रहे हैं। सावन महीने में सोमवार के व्रत का बहुत महत्व है। वैसे श्रावण मास में हर किसी को सात्विक भोजन ही करना चाहिए। महंत अमित गिरी   ने बताया कि जो व्रत रखते हैं उनके लिए लहसुन प्याज पूरी तरह से वर्जित है। उन्हें मास ब्रह्मचर्य का पालन भी करना चाहिए। ध्यान देने की बात है कि सोमवार व्रत का फल भगवान शिव का जलाभिषेक करने के उपरांत ही प्राप्त होता है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments