प्रयागराज स्वराज भवन पर देश के पूर्व प्रधानमन्त्री स्व राजीव गांधी जी की 80 वीं जयंती महानगर कांग्रेस कमेटी प्रयागराज के अध्यक्ष प्रदीप मिश्र अंशुमन के नेतृत्व में मनाई गई l इनकी जयंती पर लोगों ने अपने अपने विचार रखा l अपनी बात रखते हुए पूर्व विधायक माननीय अनुग्रह नारायण सिंह ने कहा कि स्वभाव से गंभीर लेकिन आधुनिक सोच एवं निर्णय लेने की अद्भुत क्षमता वाले श्री गांधी देश को दुनिया की उच्च तकनीकों से पूर्ण करना चाहते थे और जैसा कि वे बार-बार कहते थे कि भारत की एकता को बनाये रखने के उद्देश्य के अलावा उनके अन्य प्रमुख उद्देश्यों में से एक है – इक्कीसवीं सदी के भारत का निर्माण। आज उन्हीं के द्वारा लाई गई संचारक्रांति के बल पर कुछ लोग डिजिटल इंडिया की बात करते हैं l इलाहाबाद के नवनिर्वाचित युवा सांसद उज्ज्वल रमण सिंह जी ने कहा कि युवा सोच वाले राजीव गांधी जी 21वीं सदी के भारत के निर्माता थे,40 वर्ष की आयु में भारत का प्रधानमन्त्री बनने वाले राजीव गांधी जी ने आधुनिक भारत के निर्माण की मजबूत नीव रखी_दूरसंचार क्रान्ति, कंप्यूटर क्रान्ति, वोट देने की आयु 18वर्ष करना, नवोदय विद्यालय की स्थापना , पंचायती राज कानून में संशोधन आदि ऐसे कार्य उनकी सोंच को प्रदर्शित करता है l गोष्ठी में बोलते हुए शहर अध्यक्ष प्रदीप मिश्र अंशुमन ने बताया कि स्व राजीव गांधी जी ने संचार क्रान्ति के साथ ही साथ पंचायती राज, युवाओं को राजनीतिक भागीदारी देते हुए मतदाता की आयु 21 वर्ष से घटाकर 18वर्ष किया तथा महिलाओं को सत्ता में साझीदार बनाते हुए पंचायतों में 33% आरक्षण लागू किया l भारत एक प्राचीन देश, लेकिन एक युवा राष्ट्र है…मैं जवान हूं और मेरा भी एक सपना है। मेरा सपना है भारत को मजबूत, स्वतंत्र, आत्मनिर्भर और दुनिया के सभी देशों में से प्रथम रैंक में लाना और मानव जाति की सेवा करना। राजीव गांधी जी की जयंती के अवसर पर प्रमुख रुप उज्जवल रमन सिंह, शेखर बहुगुणा,प्रदीप मिश्र अंशुमन, अरुण तिवारी,सुभाष पांडेय, तस्लीमुद्दीन,राजेश राकेश, अशफ़ाक़, जावेद उर्फी, राम मनोरथ सरोज,दिवाकर भारतीय, इस्तियाक अहमद, विवेक पांडेय,विजय मिश्र, विनय दुबे,मानस शुक्ला,अजेंद्र गौड़,विनय पांडेय, सौरभ चौधरी,अभिषेक शुक्ला, प्रदीप वर्मा, अशोक सिंह,रचना पांडेय, मंजू मौर्या, घनश्याम पटेल आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे.
मंगलवार, 20 अगस्त 2024
पूर्व प्रधानमन्त्री स्व राजीव गांधी जी की 80 वीं जयंती
About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
जनपद
Tags:
जनपद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments