Breaking

मंगलवार, 20 अगस्त 2024

सुप्रीम कोर्ट ने डॉक्टरों की सुरक्षा पर जताई चिंता

नई दिल्ली। कोलकाता में छात्रा डॉक्टर से मारपीट के मामले की आज सुप्रीम कोर्ट  में सुनवाई हो रही है। कोर्ट ने मामले का स्वत: संज्ञान लिया है। कोर्ट ने कहा कि यह महज हत्या का मामला नहीं है। कोर्ट ने डॉक्टरों की सुरक्षा को लेकर भी चिंता जताई है। साथ ही कोर्ट ने वर्चुअल एंटरटेनमेंट के जरिए पीड़िता की पहचान उजागर करने पर भी चिंता जताई है।सीजेआई ने पूछा कि क्या वाकई ऐसा है कि पीड़िता के परिवार को शव देखने की इजाजत नहीं दी गई। इस पर पश्चिम बंगाल सरकार के वकील ने कहा कि इस तरह के आरोप सही हैं। सोमवार को राज्यपाल ने बंगाल में शांति व्यवस्था की स्थिति पर चिंता जताई। उन्होंने राजभवन में महिला नेताओं और डॉक्टरों से मुलाकात की। राज्यपाल ने कहा कि बंगाल निश्चित तौर पर महिलाओं के लिए सुरक्षित जगह नहीं है। मौजूदा सरकार ने राज्य को महिलाओं के लिए खतरनाक बना दिया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments