नई दिल्ली। कोलकाता में छात्रा डॉक्टर से मारपीट के मामले की आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हो रही है। कोर्ट ने मामले का स्वत: संज्ञान लिया है। कोर्ट ने कहा कि यह महज हत्या का मामला नहीं है। कोर्ट ने डॉक्टरों की सुरक्षा को लेकर भी चिंता जताई है। साथ ही कोर्ट ने वर्चुअल एंटरटेनमेंट के जरिए पीड़िता की पहचान उजागर करने पर भी चिंता जताई है।सीजेआई ने पूछा कि क्या वाकई ऐसा है कि पीड़िता के परिवार को शव देखने की इजाजत नहीं दी गई। इस पर पश्चिम बंगाल सरकार के वकील ने कहा कि इस तरह के आरोप सही हैं। सोमवार को राज्यपाल ने बंगाल में शांति व्यवस्था की स्थिति पर चिंता जताई। उन्होंने राजभवन में महिला नेताओं और डॉक्टरों से मुलाकात की। राज्यपाल ने कहा कि बंगाल निश्चित तौर पर महिलाओं के लिए सुरक्षित जगह नहीं है। मौजूदा सरकार ने राज्य को महिलाओं के लिए खतरनाक बना दिया है।
मंगलवार, 20 अगस्त 2024
सुप्रीम कोर्ट ने डॉक्टरों की सुरक्षा पर जताई चिंता
About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
जनपद
Tags:
जनपद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments