गाजियाबाद जिले के मोदीनगर की जगतपुरी कॉलोनी में बाजार से सामान लेने के लिए गई 20 वर्षीय मूक-बधिर युवती को बाइक सवार दो युवक अपहरण कर ले गए। कॉलोनी के लोगों द्वारा पीछा करने पर छह किलोमीटर दूर गांव सिखैड़ा के जंगल में छोड़कर फरार हो गए। पिता ने इस संबंध में मोदीनगर थाने में तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। गाज़ियाबाद नगर की जगतपुरी कॉलोनी में रहने वाले व्यक्ति ने बताया कि उनकी 20 वर्षीय पुत्री सुनने और बोलने में असमर्थ है। सुबह के समय वह सामान लेने के लिए कॉलोनी की दुकान पर गई थी। इसी बीच वहां पर बाइक सवार दो युवक आए। युवकों ने युवती को इशारे से अपने पास बुलाया। आरोप है कि इसी बीच एक युवक ने युवती को जबरदस्ती बाइक पर बैठा लिया। इसके बाद वह युवती को लेकर भाग गए। कॉलोनी के एक युवक ने यह सब देख लिया और इसकी सूचना परिजनों को दी। परिजनों ने निवाड़ी रोड पुलिस चौकी पर इसकी सूचना देकर युवती की तलाश शुरू कर दी। आरोपी युवक अपने पीछे लोगों को आता देखकर युवती को गांव सिखैड़ा के जंगल में छोड़कर फरार हो गए। युवती के गले और हाथ पर चोट के निशान हैं और वह बदहवास स्थिति में है। युवती अपने परिजनों को इशारे में अपने साथ हुई घटना की जानकारी दे रही है। परिजन युवती को अस्पताल लेकर गए हैं। कॉलोनी के लोगों ने बताया कि फेरी लगाने वाले युवकों ने इस घटना को अंजाम दिया है। आरोपी दूसरे समुदाय से ताल्लुक रखते हैं और वह एक सप्ताह से लगातार कॉलोनी में फेरी लगाने के लिए आते थे। बजरंग दल के जिला सह संयोजक मधुर नेहरा पीड़ित परिवार के साथ मोदीनगर थाने पहुंचे और रिपोर्ट दर्ज करने की मांग को लेकर हंगामा किया। उनका कहना है कि जल्द युवती के अपहरण के आरोपियों को गिरफ्तार किया जाए। थाना प्रभारी ने कार्रवाई का आश्वासन देकर उन्हें शांत किया।
मंगलवार, 20 अगस्त 2024
मार्केट पहुंची युवती का अपहरण, बाइक में थे बदमाश
About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
जनपद
Tags:
जनपद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments