मुख्यमंत्री योगी के आगमन पर करमपुर स्टेडियम का निरीक्षण करने पहुंचे डीएम-एसपी, ओलंपिक कांस्य विजेता के मेडल को छूकर जताई खुशी, खिंचवाई फोटो
गाज़ीपुर सैदपुर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के करमपुर स्टेडियम में 17 अगस्त को आगमन के पूर्व तैयारियों का जायजा लेने के लिए जिलाधिकारी आर्यका अखौरी व पुलिस अधीक्षक डॉ ईराज राजा स्टेडियम में पहुंचे। जहां निरीक्षण के दौरान उन्होंने ओलंपिक में कांस्य विजेता राजकुमार पाल के कांस्य मेडल को हाथ से छूकर खुशी जाहिर की और सम्मान के साथ राजकुमार के साथ फोटो भी खिंचवाई। इस दौरान उन्होंने वहां बनाये जाने वाले मंच सहित हेलीपैड आदि को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिया। स्टेडियम में पहुंचने के बाद जिलाधिकारी ने मंच आदि को लेकर निरीक्षण किया। आयोजक पूर्व सांसद राधेमोहन सिंह से उन्होंने मंच के एंगल, वाहनों की पार्किंग, एंट्री व एग्जिट के रास्तों का जायजा लिया। कार्यक्रम स्थल लेकर देखा कि मुख्यमंत्री के फ्लीट के लिए कौन सा रास्ता होगा, वहीं आमजन के लिए कौन सा रास्ता होगा। इसके अलावा मुख्यमंत्री के हेलीकॉप्टर के लिए कहाँ हेलीपैड बनाया जाएगा, ग्रीन रूम कहाँ होगा, इसका निरीक्षण किया। पूर्व में वहां तत्कालीन मुख्यमंत्री अखिलेश यादव व मुलायम सिंह यादव के आने पर मेघबरन सिंह पीजी कॉलेज में बने हुए हेलीपैड को लेकर निष्कर्ष निकाला गया कि इसी स्थल पर हेलीपैड बनाया जाएगा। इसके बाद पार्किंग को लेकर समुचित जगह चिह्नित करने का निर्देश दिया। पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को हेलीपैड आदि निर्माण के लिए निर्देश दिया। पुलिस अधीक्षक डॉ ईराज राजा ने कार्यक्रम में सुरक्षा को लेकर क्षेत्राधिकारी शेखर सिंह सेंगर को दिशा निर्देश दिया। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में कितने लेयर की सुरक्षा रहेगी, इसको लेकर एसपी ने निर्देश दिया। इसके बाद डीएम व एसपी ने राजकुमार से मिलकर उनकी सराहना की और कहा कि उन पर हम सभी को गर्व है। इसके बाद उनके कांस्य पदक को हाथ से छूकर देखा और फिर गौरवान्वित होते हुए राजकुमार के साथ डीएम व एसपी ने फोटो भी खिंचवाई। इसके बाद रवाना हो गए। बता दें कि पेरिस ओलंपिक में हॉकी में भारतीय टीम के साथ कांस्य पदक जीतने वाले स्टेडियम के खिलाड़ी राजकुमार पाल व ललित उपाध्याय को सम्मानित करने के लिए खुद मुख्यमंत्री योगी 17 अगस्त को करमपुर स्टेडियम में आएंगे। इस मौके पर रमाशंकर सिंह हिरन, स्टेडियम संचालक अनिकेत सिंह, एसडीएम रवीश गुप्ता, नायब तहसीलदार विजयकांत पांडेय, थानाध्यक्ष प्रवीण यादव आदि रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments