Breaking

बुधवार, 14 अगस्त 2024

माहपुर को रेलवे स्टेशन का दर्जा देने की मांग के साथ डीएम को पत्रक देकर पीएम व रेलमंत्री से की अपील

गाज़ीपुर सैदपुर क्षेत्र के माहपुर में अंग्रेजों द्वारा बनाए गए रेलवे स्टेशन को हाल्ट का रूप देने के बाद से ही विरोध करके उसे पुनः स्टेशन बनाने की मांग कर रहे अंबेडकर आजाद पार्टी ने मंगलवार को फिर से प्रदर्शन किया और प्रधानमंत्री व रेलमंत्री को संबोधित पत्रक जिलाधिकारी के प्रतिनिधि के रूप में एडीएम को सौंपा। माहपुर रेलवे हाल्ट को पुनः रेलवे स्टेशन बनाने के साथ ही दक्षिणी हिस्से में मौजूद रेलवे क्रॉसिंग को बिना कोई वैकल्पिक व्यवस्था दिए बंद करने पर उसे भी खोलने की मांग की। अंबेडकर आजाद पार्टी के अध्यक्ष रोहित कुमार बादल के नेतृत्व में करीब 100 की संख्या में महिलाएं व पुरूष सैदपुर से सरजू पांडेय पार्क पहुंचे। वहां एकजुट होने के बाद हाथों में विरोध प्रदर्शन के लिए स्लोगन लिखी तख्तियां व तिरंगा झंडा लेकर सभी महिलाएं व पुरूष पैदल ही डीएम कार्यालय पर पहुंचे। वहां जिलाधिकारी के न होने पर उन्होंने एडीएम को पत्रक सौंपा। कहा कि माहपुर रेलवे स्टेशन को अंग्रेजों द्वारा बनाया गया था लेकिन बीते 22 जून 2023 को रेलवे बोर्ड ने उसे हाल्ट घोषित कर दिया। जिसके चलते वहां रूकने वाली ट्रेनों की संख्या लगभग पूरी तरह से घट गई और सिर्फ इक्का दुक्का पैसेंजर ट्रेन ही अब यहां रूकती है। कहा कि इस स्टेशन से पूर्व में भारी संख्या में लोग यात्रा करते थे। मजदूर, ग्रामीण, दूर शहरों में दवा आदि के लिए, नौकरी आदि पर जाने के लिए लोग यहां से रेल पकड़ते थे लेकिन अब यहां हाल्ट बन जाने से ग्रामीणों को काफी समस्या हो रही है। कहा कि इसे पुनः रेलवे स्टेशन बनाने के लिए बीते 17 दिसंबर से 21 दिसंबर 2023 तक भूख हड़ताल भी की गई थी तो उस समय डीआरएम के प्रतिनिधि के तौर पर औड़िहार जंक्शन के अधीक्षक ने ये भरोसा देकर अनशन तुड़वाया था कि जल्द ही हाल्ट खत्म करके इसे पुनः स्टेशन बना दिया जाएगा। लेकिन 7 माह से अधिक समय बीत जाने के बावजूद अब तक कोई निर्णय नहीं लिया गया। इसके बाद 26 जून को भी प्रदर्शन किया गया था तो उस समय भी वाराणसी आरपीएफ व रेलवे इंटेलिजेंस से जुड़े लोगों ने आकर पत्रक लेकर आश्वासन दिया और प्रदर्शन खत्म कराया। फिर भी अब तक कुछ न हुआ। इसके साथ ही दक्षिणी हिस्से पर मौजूद रेलवे क्रॉसिंग को वहां आसपास बिना कोई अन्य रास्ता दिए अचानक ही बंद कर दिया गया। जिसके चलते लोगों का आवागमन पूरी तरह से बाधित हो गया। ऐसे में उन्होंने पत्रक के माध्यम से प्रधानमंत्री व रेलमंत्री से मांग किया कि हाल्ट को पुनः रेलवे स्टेशन का दर्जा दिया जाए, साथ ही क्रॉसिंग को पुनः शुरू कराया जाए। इस मौके पर शिवपूजन राम, दिवाकर चौहान, रामजस यादव, राजेश कुमार, अश्वनी कुमार, गुड़िया देवी, सुभावती देवी, राधिका देवी आदि मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments