Breaking

बुधवार, 14 अगस्त 2024

महाकुंभ मेला में 4 हजार गाइड श्रद्धालुओं की करेंगे मदद, ट्रेनिंग के बाद मिलेगा मानदेय

महाकुंभ मेला में 4 हजार गाइड श्रद्धालुओं की करेंगे मदद, ट्रेनिंग के बाद मिलेगा मानदेय, आवेदन के लिए पर्यटन विभाग के कार्यालय में करें संपर्क

प्रयागराज में अगले वर्ष जनवरी में होने वाले विश्व के सबसे बड़े धार्मिक, सांस्कृतिक और आध्यात्मिक महाकुंभ-2025 की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। यहां आने वाले श्रद्धालुओं की मदद के लिए 4000 से ज्यादा गाइड हैं, जिन्हें ट्रेनिंग दी जा रहा है।ट्रेनिंग लेने के लिए 18 से 60 साल होनी चाहिए उम्र करोड़ों श्रद्धालुओं के ठहरने की सबसे अच्छी व्यवस्था के लिए बड़े पैमाने पर टेंट सिटी, होम स्टे, होटल्स आदि के साथ लोगों की सुविधा के लिए इन गाइड को विधिवत ट्रेनिंग दी जा रही है। ट्रेनिंग लेने के लिए उम्र सीमा 18 से 60 वर्ष और न्यूनतम शैक्षिक योग्यता-12वीं पास होना जरूरी है। हर बैच 60 लोगों का होगा। गाइड की ट्रेनिंग 5 दिनों तक चलेगी, जबकि बोट मैन, टैक्सी ड्राइवर और स्टेकहोल्डर्स को एक दिन की ट्रेनिंग दी जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments