Breaking

रविवार, 18 अगस्त 2024

पूर्वांचल में योग व आयुर्वेद को महत्वपूर्ण मुकाम देने के लिए डॉ. विजय यादव ने योगगुरू बाबा रामदेव से की मुलाकात

पूर्वांचल में योग व आयुर्वेद को महत्वपूर्ण मुकाम देने के लिए डॉ. विजय यादव ने योगगुरू बाबा रामदेव से की मुलाकात, रामदेव ने डॉ. विजय को बताया गाजीपुर का हीरा

कैथी। पूर्वांचल के प्रमुख शिक्षा समूहों में से एक कृष्ण सुदामा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन डॉ. विजय यादव ने हरिद्वार में पतंजलि के प्रमुख योगऋषि बाबा रामदेव से मुलाकात कर उनका आशीर्वाद लिया और आयुर्वेद पर चर्चा की। इस दौरान डॉ. विजय यादव ने हरिद्वार स्थित पंतजलि आश्रम में जाकर बाबा रामदेव से मुलाकात की। उन्होंने बताया कि ये एक एक औपचारिक मुलाकात है। बाबा रामदेव से आशीर्वाद लेकर पूर्वांचल में योग और आयुर्वेद के प्रचार-प्रसार पर विस्तृत चर्चा की। मुलाकात के दौरान बाबा रामदेव ने शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने के लिए डॉ. विजय यादव की काफी सराहना की और कहा कि वो एक उम्दा काम कर रहे हैं। इस दौरान योगऋषि बाबा रामदेव ने डॉ. विजय यादव को गाजीपुर का हीरा कहकर तारीफ की। बता दें कि डॉ. विजय यादव वाराणसी व गाजीपुर जिलों में चलने वाले कृष्ण सुदामा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूटशंस के चेयरमैन हैं। उनके निर्देशन में अनेकों शिक्षण व प्रशिक्षण संस्थान चल रहे हैं। योगगुरु बाबा रामदेव ने कहा कि वास्तव में डॉ. विजय शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर कार्य कर रहे हैं। वाराणसी में गंगा-गोमती संगम व मार्कण्डेय महादेव पर स्थित कृष्ण सुदामा ग्रुप इंस्टीट्यूटशंस कैथी वाराणसी के प्रमुख कैम्पस हैं। इस दौरान डॉ विजय यादव ने कहा कि बाबा रामदेव के मार्गदर्शन में चलते हुए हम सभी आगे बढ़ेंगे और पूर्वांचल में योग व आयुर्वेद को नई दिशा देने के लिए काम करेंगे। इस दौरान डॉ. विजय यादव ने योग को पूरे विश्व में प्रचारित करने के लिए बाबा रामदेव का आभार भी जताया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments