Breaking

गुरुवार, 8 अगस्त 2024

काकोरी ट्रेन एक्शन : शहीद स्मारक स्थल पर संपन्न हुआ "वीर शहीदों को नमन" कार्यक्रम

🔘 डीएम ने अफसरों संग वीर क्रांतिकारियों को श्रद्धा-सम्मान से अर्पित किए पुष्पचक्र

लखीमपुर खीरी 08 अगस्त। काकोरी ट्रेन एक्शन की 100 वीं वर्षगांठ की पूर्व संध्या पर गुरुवार को डीआईओएस दफ्तर में स्थापित शहीद स्मारक पर क्रान्तिकारियों के सम्मान में "वीर शहीदों को नमन" कार्यक्रम हुआ। डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने सीडीओ अभिषेक कुमार के साथ शहीद स्थल पर सभी वीर क्रांतिकारियों को श्रद्धा और सम्मान के साथ शत-शत नमन करते हुए पुष्पचक्र अर्पित किए। 

डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने कहा कि 'काकोरी ट्रेन एक्शन' देश के स्वाधीनता समर की अमर कहानी है। यह राष्ट्र के प्रति दायित्व बोध कराने वाला पर्व है। भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के इतिहास में 'काकोरी ट्रेन एक्शन' की तिथि 09 अगस्त 1925 विशेष महत्व रखती है। इस वर्ष 09 अगस्त से काकोरी ट्रेन एक्शन की 100वीं वर्षगांठ का शुभारंभ होगा। 'काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी महोत्सव' के आयोजन का क्रम 09 अगस्त 2025 तक जारी रहेगा। इस दौरान विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से बच्चों, युवाओं व समस्त नागरिकों को स्वतंत्रता संग्राम से जुड़े नायकों की वीर गाथाओं से अवगत कराया जाएगा

सीडीओ अभिषेक कुमार ने कहा कि भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के इतिहास में काकोरी ट्रेन एक्शन एक महत्वपूर्ण घटना है। इस ऐतिहासिक घटना को 09 अगस्त, 1925 को लखनऊ जनपद के काकोरी में क्रांतिकारियों द्वारा चलाये जा रहे स्वतंत्रता आंदोलन को धन की आवश्यकता हेतु क्रियान्वयन किया गया था। कार्यक्रम के नोडल अधिकारी/डीआईओएस डॉ महेंद्र प्रताप सिंह ने काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी महोत्सव की आवश्यकता एवं प्रासंगिकता बताई। इस दौरान पीडी एसएन चौरसिया, डीआईओएस डॉ महेंद्र प्रताप सिंह, बीएसए प्रवीण तिवारी, सहायक वित्त एवं लेखाधिकारी जीएस पांडेय, एडीआईओ नरेंद्र कुमार, विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्य, एनसीसी कैडेट्स मौजूद रहे।

🔘 आज होगा काकोरी ट्रेन एक्शन की 100 वीं वर्षगांठ पर शताब्दी समारोह का आयोजन

कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डीआईओएस डॉ महेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि काकोरी ट्रेन एक्शन की 100वीं वर्षगांठ के अवसर पर शताब्दी समारोह का जनपद स्तर पर कुंवर खुशवंतराय बालिका इंटर कॉलेज के सभागार में सुबह 10.30 से भव्यता से मनाया जाएगा। कार्यक्रम में सर्वप्रथम लखनऊ में आयोजित मा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के कार्यक्रम की लाइव स्ट्रीमिंग होगी। इसके बाद देशभक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रम भी प्रस्तुत होंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments