संगोष्ठी का विषय आर्टिफिशल इंटेलिजेंस , संभाव्यता व सरोकार था । जनपद के विभिन्न अंचलों से आये विद्यार्थियों ने 4 मिनट का संभाषण प्रस्तुत किया । निर्णायक मंडल द्वारा 2 मिनट तक सभी प्रतिभागी से विषय पर प्रश्नोत्तर किये गए । जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा इस प्रतियोगिता हेतु विनोद कुमार , सुनील कुमार मिश्र , व प्रणीत अग्निहोत्री , प्रवक्ता को निर्णायक नामित किया गया था । निर्णायक मंडल द्वारा भव्या त्रिपाठी ,पंडित दीन दयाल लखीमपुर , प्रथम व शशांक शुक्ल , कृषक समाज इंटर कॉलेज गोला द्वितीय का चयन मंडल स्तर हेतु किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य अरविंद प्रताप सिंह व डॉ अनिल कुमार ने विद्यार्थियों को स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया प्रतियोगिता में जनपद के विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थी व शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे l
8 अगस्त 2024, दैनिक जनजागरण न्यूज। राज्य विज्ञान शिक्षा संस्थान, प्रयागराज उ. प्र. द्वारा आयोजित जनपद स्तरीय विज्ञान संगोष्ठी का आयोजन जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ महेंद्र प्रताप सिंह के दिशा निर्देशन में किया गया। पंडित दीनदयाल उपाध्याय सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज , सी बी एस सी , लखीमपुर में यह संगोष्ठी प्रधानाचार्य अरविंद प्रताप सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments