* हादसे के बाद सक्रिय हुआ वन विभाग, गन्ने के किनारे-किनारे लगवाया जाल।
* रात भर घटनास्थल के निकट ही बना रहा बाघ, ग्रामीणों ने उसे कई बार देखा
* सोमवार को भी बाघ ने घर के बाहर बैठ कर मंजन रही एक लड़की पर हमले का प्रयास किया
धर्मवीर गुप्ता। गोला पश्चिमी बीट के बलारपुर गांव के लोगों की फरियाद को पिछले एक वर्ष से अनदेखी करने वाला वन महकमा अंततः रविवार को बाघ द्वारा 12 वर्षीय बालिका जानकी देवी को निवाला बनाए जाने के बाद सक्रिय हो उठा है। बाघ ने सोमवार की सुबह भी घर से बाहर मंजन कर रही एक लड़की पर हमले का प्रयास किया। सोमवार को घटनास्थल पर पहुँचे डीएफओ व रेंजर ने बाघ को पकड़ने के लिए गन्ने के किनारे जाल तथा पिंजरा लगवाया।