🔘 अखिल भारतीय कायस्थ महासभा द्वारा आयोजित श्रद्धांजलि सभा में डॉ. रवि श्रीवास्तव किए गए याद
🔘 नगर के तमाम प्रबुद्धजनों ने स्मृतिशेष डा0 रवि श्रीवास्तव के व्यक्तित्व एवम् कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए दी भावपूर्ण श्रद्धांजलि
लखीमपुर, दैनिक जनजागरण न्यूज। काशीनगर स्थित महेन्द्र शिक्षण संस्थान में अखिल भारतीय कायस्थ महासभा लखीमपुर द्वारा श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। जिसमें विभिन्न समाज के लोगों द्वारा पुष्पार्चन कर लखीमपुर के महान व्यक्तित्व डा0 रवि श्रीवास्तव को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी गयी।
डॉ. मंजुला बरतरिया, ज्ञानेंद्र सक्सेना, डॉ. ओ. पी. श्रीवास्तव, अनूप सिंह, लोकेन्द्र श्रीवास्तव, अनूप श्रीवास्तव द्वारा डॉ. रवि श्रीवास्तव के व्यक्तित्व और कृतित्व के बारे में तथा जीवन संस्मरण बताकर संवेदना व्यक्त की गयीं। स्मृतिशेष श्रद्धेय डाक्टर रवि के पुत्र कपिल रवि श्रीवास्तव ने जीवन के सुख दुःख प्रत्येक पलों में सभी के साथ देने के लिए आभार ज्ञापित किया। अंत में दिवंगत आत्मा की शान्ति और मोक्ष के लिए दो मिनट का मौन रखा गया। कार्यक्रम में सभी जिला, नगर के पदाधिकारी एवं समाज के प्रबुद्ध नागरिक उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments