Breaking

शुक्रवार, 23 अगस्त 2024

मतभेद की वजह से टूटने वाले परिवार के विवादों को सुलझा गया

गाजीपुर।पुलिस अधीक्षक डॉ ईरज राजा के कुशल निर्देशन में कार्यालय महिला सहायता प्रकोष्ठ/परिवार परामर्श केंद्र गाज़ीपुर में महिला परिवार परामर्श टीम द्वारा वैचारिक मतभेद की वजह से टूटने वाले परिवार के विवादों की निरंतर सुनवाई के क्रम में टीम की महिला पुलिस अधिकारी व अन्य नामित सदस्यों द्वारा पति-पत्नी एवं उनके परिजनों के मध्य उपजे विवाद में उनकी काउंसलिंग कर समझा-बुझाकर कुल 03 परिवारों को बिखरने से बचाया गया। इन सभी प्रकरण के निस्तारण में महिला प्रकोष्ठ प्रभारी नीतू मिश्रा उप निरीक्षक शशिधर मिश्रा मुख्य आरक्षी सुनीता गिरी महिला आरक्षी रोली सिंह महिला आरक्षी संध्या आरक्षी शिव शंकर यादव एवं काउंसलर विक्रमादित्य मिश्र आदि लोग प्रमुख थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments