Breaking

शुक्रवार, 23 अगस्त 2024

पाकिस्तानी आतंकी संगठन अलकायदा के 14 आतंकी पकड़े गए

 नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने झारखंड, राजस्थान और यूपी पुलिस के साथ मिलकर पाकिस्तानी आतंकी संगठन अलकायदा के 14 आतंकियों को पकड़ा है। ये सभी अलकायदा से प्रेरित मॉड्यूल के सदस्य हैं। इस मॉड्यूल का नेतृत्व रांची का डॉ. इश्तियाक कर रहा था। वह खिलाफत का नारा देकर देश के अंदर आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए संगठन बनाने की कोशिश कर रहा था। इस मॉड्यूल के सदस्यों को अलग-अलग जगहों पर हथियार चलाने की ट्रेनिंग दी गई है।
हथियारों के इस्तेमाल की दी जा रही थी ट्रेनिंग स्पेशल पुलिस कमिश्नर स्पेशल सेल प्रमोद सिंह कुशवाह के मुताबिक, सेल ने राजस्थान पुलिस की मदद से भिवाड़ी से हथियार चलाने की ट्रेनिंग ले रहे छह आतंकियों को पकड़ा है। झारखंड और यूपी पुलिस के साथ मिलकर दोनों जगहों से आठ आतंकी पकड़े गए हैं। और आतंकी पकड़े जा सकते हैं पुलिस का दावा है कि यह गतिविधि अभी कई राज्यों में चल रही है। अब और भी आतंकी पकड़े जा सकते हैं। पुलिस ने कुछ जगहों से हथियार, बारूद और अन्य संदिग्ध दस्तावेज बरामद किए हैं। अब तक रांची में 15, राजस्थान में एक और अलीगढ़ में एक जगह पर छापेमारी की गई है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments