Breaking

शुक्रवार, 23 अगस्त 2024

मथुरा में जन्माष्टमी पर 25 से 27 अगस्त तक ब्रज में गूंजेंगे भजन

मथुरा।भगवान कृष्ण के 5251वें जन्मोत्सव में कन्हैया मित्तल गोविंद भार्गव समेत कई भजन गायक कान्हा के भक्तों पर अपनी आवाज की जादूगरी बिखेरेंगे। उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद द्वारा आयोजित भजनों की यह श्रृंखला 25 से 27 अगस्त तक चलेगी। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का उत्सव पूरे देश में मनाया जाता है। देश के अलग-अलग हिस्सों में इसकी अलग-अलग शैलियां देखने को मिलती हैं, लेकिन उद्गम स्थल होने के कारण मथुरा की अपनी अलग ही विविधता और उल्लास है।
इस बार भगवान कृष्ण के 5251वें जन्मोत्सव उत्सव के चलते इसे भव्य और दिव्य बनाया जा रहा है। इस अवसर पर तीन दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसमें प्रमुख कलाकारों द्वारा भजनों की प्रस्तुति भी शामिल है। नितिन कुमार गाएंगे भजन उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद द्वारा आयोजित कार्यक्रम में 25 अगस्त को सेलिब्रेशन पार्क स्थित आउटडोर मंच पर रात 9 बजे से 11 बजे तक प्रसिद्ध भजन गायक गोविंद भार्गव अपनी प्रस्तुति देंगे। इसी मंच पर 26 अगस्त को रात 8 बजे से भारतीय प्रतीक गण नितिन कुमार भजन गाएंगे। वहीं शाम 5 बजे से डॉ. यास्मीन सिंह पंचजन्य के मंच पर अपनी नृत्य प्रस्तुति देंगी।27 अगस्त को रात 8 बजे से कलाकार कन्हैया मित्तल अपनी मधुर आवाज में कान्हा के भजन प्रस्तुत करेंगे। इसके अलावा मथुरा, वृंदावन समेत ब्रज के विभिन्न स्थानों पर 19 छोटे मंच तैयार किए जा रहे हैं। इन स्थानों पर ब्रज के कलाकार प्रस्तुति देंगे। उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद के अध्यक्ष श्याम बहादुर सिंह ने बताया कि 5251वें जन्मोत्सव की तैयारियां की जा रही हैं। देश के विभिन्न हिस्सों से बड़ी संख्या में कलाकार यहां अपनी प्रस्तुति देने आ रहे हैं। जन्मोत्सव के प्रकल्प 25 अगस्त से शुरू होंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments