प्रयागराज अतरसुइया थाना क्षेत्र में हुए अभिषेक कुशवाहा उर्फ तनु हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया। हत्या की वजह उधार दिए गए एक लाख रुपए वापस न करना बताया जाता है। अतरसुइया पुलिस ने एक आरोपी मो. अली निवासी मिन्हाजपुर, शाहगंज को गिरफ्तार कर लिया है। उसकी निशानदेही में हत्या में प्रयुक्त कार व डंडा बरामद कर लिया गया है। हत्याकांड में शामिल अन्य की तलाश पुलिस कर रही है।अतरसुइया थाना क्षेत्र के रानीमंडी निवासी अभिषेक कुशवाहा बुधवार रात घर से निकला था। जब काफी समय तक वापस नहीं लौटा तो परिजन उसकी तलाश करने लगे। दूसरे दिन उसका शव रानीमंडी स्थित कूड़ाघर के पास मिला था। मामले में पिता राजेश कुशवाहा ने खुशहाल पर्वत अतरसुइया निवासी आदित्य मालवीय को नामजद किया था। पुलिस को जांच में पता चला कि आकाश उर्फ कल्लू व उसका भाई आदित्य निवासी गडरा घूरपुर तथा मो. अली हत्या में शामिल थे। मोबाइल की लोकेशन, कॉल डिटेल आदि जुटाने के बाद पुलिस ने गिरफ्तारी शुरू की। इंस्पेक्टर संजय कुमार द्विवेदी ने ककरहा घाट के पास से मो. अली को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार बताया जाता है कि बुधवार देर शाम आदित्य मालवीय ने अली को फोन कर एसएस खन्ना चौराहे से मां की दवा लेकर बोट क्लब बुलाया।
अली वहां पहुंचा तो कार में आदित्य मालवीय के साथ अभिषेक कुशवाहा तनु एवं कल्लू बैठा था। आदित्य मालवीय ने उसे पीछे की सीट पर बैठने को कहा। इसके बाद सभी कल्लू के घूरपुर स्थित गड़रा गांव स्थित खेत में पहुंचे। वहां अभिषेक से दिए गए एक लाख रुपये मांगे गए। वह रकम देने में आनाकानी करने लगा। इस पर आकाश उर्फ कल्लू मालवीय का भाई आदित्य डंडा लेकर आया और सभी ने मिलकर उसे उसकी पिटाई कर दी। जब वह अचेत होने लगा तो उसे पानी पिलाकर कार में बैठाया। रास्ते में भी उसकी पिटाई की गई और फिर कूड़ा घर के पास लाकर फेंक दिया और भाग निकले।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments