खीरी पहुंचे वन राज्य मंत्री, मानव वन्यजीव संघर्ष की घटनाओं के दृष्टिगत किया निरीक्षण
वन मंत्री ने वन अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों से किया संवाद
लखीमपुर खीरी 28 अगस्त। आज दिनांक 28.08.2024 को डा0 अरूण कुमार सक्सेना, मा0 राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) वन पर्यावरण जन्तु उद्यान एवं जलवायु परिवर्तन विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा दक्षिण खीरी में मानव वन्यजीव संघर्ष की घटनाओं के दृष्टिगत निरीक्षण किया। गोला रेंज स्थित गेस्ट हाउस पर मा0 मंत्री जी ने वन अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों से संवाद स्थापित किया।
विधायक गोला अमन गिरी ने मंत्री के समक्ष वनक्षेत्र से बाहर निकले वन्यजीवों को लेकर समस्यायें रखीं। उन्होने संवाद में बताया कि वन्यजीवों के हमले से ग्रामीणों में जन आक्रोश की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। वहीं एसके शर्मा, प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं विभागाध्यक्ष उत्तर प्रदेश ने बताया कि वन क्षेत्र से बाहर निकले वन्यजीवों को रेस्क्यू हेतु संसाधनों को बढ़ाने जाने प्रयास किया जा रहा है। वन्यजीव संघर्ष के विराम हेतु आधुनिक तकनीक की मदद ली जाएगी। डीएफओ दक्षिण खीरी वन प्रभाग
संजय कुमार बिश्वाल ने बताया कि गोला और मोहम्मदी में वन्यजीवों के अनुकूल वातावरण के कारण वन्यजीवों की संख्या में इजाफा हुआ है, जो गन्ने की फसल को वनावरण समझकर उनकी ओर आकर्षित होकर प्रवास करने लगते हैं। जनमानस एवं वन्यजीव सुरक्षा के दृष्टिगत उन्होने जनमानस से सहयोग हेतु अपील की।
इस मौके पर प्रधान मुख्य वन संरक्षक वन्यजीव उत्तर प्रदेश लखनऊ संजय कुमार श्रीवास्तव
प्रबन्ध निदेशक वन निगम उत्तर प्रदेश सुनील चौधरी, डीएफओ उत्तर खीरी वन प्रभाग सौरीष सहाय समेत वन अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments