Breaking

मंगलवार, 27 अगस्त 2024

जीटीबी नगर करैली की खस्ताहाल सड़कें गड्ढा मुक्त व आबादी से निकले नाले को पक्का करने को लेकर अपर नगर आयुक्त को एआईएमआईएम द्वारा ज्ञापन सौंपा


प्रयागराज। ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिम मुस्लिमीन के महानगर अध्यक्ष अफ़सर महमूद के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल  जीटीबी नगर करेली की जर्जर सड़कों व आबादी से गुजरे नाले को पक्का करने के लिए अपर नगर आयुक्त को एक ज्ञापन सौंपा। अपर नगर आयुक्त आश्वासन देते हुए समस्या को जल्द कराने को कहा ।पहलवान तिराहा से बैंक आफ बड़ौदा ,सोलह मार्केट रिद्धि सिद्धि रोड,मस्तान मार्केट रोड अत्यंत खस्ताहाल है बडे बडे गड्ढे हो गये हैं आए दिन दुर्घटनाएं हो रही है बैटरी रिक्शा पलट जा रहा है जिससे लोग चोटहिल हो रहे है इस वर्ष हो रही बारिश से और ज्यादा स्थिति खराब है कोई पुरसाहाल नहीं है। सीएम योगी कई बार प्रदेश की सड़के गड्ढा मुक्त करने का वादा कर चुके हैं लेकिन सत्ता में आए हुए 7 साल से अधिक समय हो चुका है आज तक सड़के गड्ढा मुक्त नहीं की गई और ना ही कोई मुख्य सड़क को पूर्ण रूप से बनाया गया है बस कार्यवाई के नाम पर खाना पूर्ति और पैचिग की जाती है ।म जीटीबी नगर करेली कालोनी से गुजरने वाला नाला जो गड्ढा कालोनी, ऐनुददीनपुर होते हुए ससुर खदेरी नदी मे गिरता है जिसको कुछ दबंग लोगों ने पाट दिया था जिससे थोड़ी सी बारिश में बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो जाती थी जनता के शिकायत पर ऑल इडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन एआईएमआईएम के वार्ड नंबर 82 से पार्षद श्री आजाद अहमद ने नगर निगम के सहयोग से खुलवाया जिससे पानी की निकासी सुचारू रूप से चालु हो सकी ।
इस क्षेत्र की जनता चाहती है दोबारा इसपर दबंगो द्वारा अतिक्रमण ना हो नाले को स्थाई रूप से पक्का कर दिया जाए अतः अपर नगर आयुक्त दोनों विषयों को गंभीरता से लेते हुए समस्या का निराकरण करने का आश्वासन दिया । जापान देने वालों में मुख्य रूप से इफ्तेखार अहमद मंदर,शौकत अली,चौधरी इब्राहीम नसीम, चौधरी रियाजुल हक अदीब अली,तारिक नदीम,राजु नैनी आदि लोग उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments