औड़िहार के पास तेज हवा से अनियंत्रित बाइक डिवाइडर से टकराई, जीजा व बहन की आंखों के सामने हेलमेट के अभाव में इकलौते भाई की दर्दनाक मौत
सैदपुर। थानाक्षेत्र के औड़िहार के पास शेखपुर के फ्लाईओवर पर चढ़ते ही तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। जिसमें युवक की दर्दनाक मौत हो गयी, वहीं उसकी बहन व जीजा बुरी तरह से घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने उपचार के लिए सभी को सीएचसी पहुंचाया, जहां युवक को मृत घोषित करके बहन को वाराणसी रेफर किया गया। वहीं जीजा का यहीं उपचार किया जा रहा है। वाराणसी के मडुआडीह स्थित सरकारीपुरा निवासी 27 वर्षीय विकास मौर्य पुत्र राजू मौर्य किसी दुकान पर रहकर परिवार का भरण पोषण करता था। उसके पिता धागा बनाने की मशीन चलाते थे। उसका कोई पारिवारिक मित्र ग़ाज़ीपुर में रहता है। रविवार होने के चलते विकास अपनी बहन 22 वर्षीय ज्योति मौर्य व अपने जीजा 28 वर्षीय सुभाष मौर्य पुत्र रामकिशोर मौर्य निवासी बजरडीहा वो तीनों एक ही बाइक से उस मित्र से मिलने ग़ाज़ीपुर जा रहे थे। अभी वो औड़िहार के आगे शेखपुर के फ्लाईओवर पर चढ़ने ही वाले थे कि हवा काफी ज्यादा तेज होने के चलते बाइक अनियंत्रित हो गयी और वहीं लोहे के डिवाइडर से टकरा गई। जिसके चलते बाइक चला रहा विकास उछलकर सड़क किनारे निकले लोहे के एंगल से टकरा गया और हेलमेट न लगे होने के चलते उसके सिर में गम्भीर चोट लगी और मौके पर ही उसकी मौत हो गयी। वहीं उसके दीदी व जीजा घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्काल सभी को सीएचसी पहुंचाया। जहां युवक को मृत घोषित कर दिया गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वहीं घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक सिर्फ एक भाई व एक बहन था और परिजनों का इकलौता पुत्र था। उसकी मौत के बाद बहन का रो-रोकर बुरा हाल है। वो बुरी तरह से गम्भीर हाल में भी यही कहकर बिलख रही थी कि महज कुछ दिन बाद रक्षाबंधन पर अब किसे वो राखी बांधेगी। मृतक की अभी शादी नहीं हुई थी। घटना के बाद मां बाप का भी रो-रोकर बुरा हाल था। ग़ाज़ीपुर जाते समय उनके पास हेलमेट था लेकिन उसे किसी ने लगाया नहीं था, बल्कि उसे लेकर जीजा सुभाष पीछे बैठा था। अगर उसने हेलमेट लगाया होता तो उसकी जान नहीं गयी होती। क्योंकि विकास के पूरे शरीर सिर्फ खरोंचे ही थी लेकिन सड़क किनारे निकले लोहे के एंगल में सिर टकराने से उसके सिर में चोट लगी और सिर्फ इसी वजह से उसकी मौत हुई।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments