महिला भूमिहार समाज ने कराया सावन व तीज महोत्सव का आयोजन, हरे परिधानों में महिलाओं ने कार्यक्रम प्रस्तुत कर बांधा समां
वाराणसी। वाराणसी महिला भूमिहार समाज के तत्वावधान में कैंट स्थित निजी होटल में आया सावन झूम के व तीज महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें पूरे जनपद की महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि प्रशासनिक अधिकारी सीमा राय ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया, जिसके बाद गणेश वंदना प्रस्तुत किया गया। इस दौरान कार्यक्रम में महिलाओं ने एक से बढ़कर एक लोक नृत्य कार्यक्रम प्रस्तुत कर समां बांध दिया। वहीं सावन व तीज के गीतों की प्रस्तुति देकर सभी का मन मोह लिया। विमला राय, सुमन राय, प्रतिमा राय की कजरी पर उपस्थिति सभी लोगों ने जमकर सराहना की। सावन व तीज पर आधारित गीतों का सभी महिलाओं ने जमकर लुत्फ उठाया। कार्यक्रम में सभी महिलाएं हरे परिधान में मौजूद थीं। इसके अलावा कार्यक्रम में विभिन्न खेलों का आयोजन किया गया, जिसमें विजेता को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में स्कूली छोटे बच्चों ने योगासन व प्राणायाम करके बताया और सभी से उन्हें जीवनचर्या में शामिल करने की अपील की। इसके बाद सावन क्वीन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें नीलू सिंह विजेता व अमृता राय फर्स्ट रनर अप रहीं। जिन्हें मुख्य अतिथि डॉ. इंदू सिंह ने क्राउन व सैशे पहनाकर सम्मानित किया। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि डॉ. इंदू सिंह, डॉ. मंजू सिंह, डॉ. सरोज पांडेय, प्रो. ऊषा किरन राय, राज किरन राय, संस्थापिका डा. राजलक्ष्मी राय, पूनम सिंह, सुमन सिंह, अनीता राय, पूजा राय, सोनिया राय, किरन सिंह, प्राची राय, पूनम, सोनिया, नीलिमा, किरन, सौम्या, मंजुला, अंजली, मधुलिका, वंदना, पूनम, प्रियंका आदि रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments