प्रयागराज थाना नैनी क्षेत्र छिवकी गांव में एक युवक की चाकू मार कर दर्दनाक हत्या किया.वही पीड़ित परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल लिए देखते हैं क्या है अच्छी-अच्छी गांव का माहौल
नव विवाहित गर्भवती महिला रजनी के मांग का दबंगों द्वारा धूल दिया गया!नवविवाहिता गर्भवती महिला रजनी के मांग के सिंदूर को उजाड़ा जो अंकित कुमार उम्र लगभग 26 वर्ष की पत्नी थी हाल मे ही अभी शादी हुई थी अंकित बाई फाई कंपनी मे काम करता था और अपने परिवार का पालन पोषण करता था। हत्यारा मोहित पंडा पुत्र राजू पंडा जो की मांडा शिकरा का रहने वाला था अपने भाई के मकान छेवकी मे रहता था इसी ने अंकित कुमार को 14अगस्त 2024को रात्रि 8: 30बजे के समय आकाश और कीशू के द्वारा बुलवाकर मोहित पंडा के द्वारा हत्या करवा दिया मोहित ने चाकू से हमलाकर करते हुए अंकित कुमार को मौत के घाट उतार दिया।ग्रामीणों की सूचना पाते ही घर के परिजन भाग कर गए वहीं अंकित को हॉस्पिटल ले जा रहे थे तभी रास्ते मे दम तोड़ दिया वहीं पीड़ित परिवार का रो रो कर बुरा हाल है वहीं पत्नी रजनी हुई विधवा लहू लुहान हो गई रो रो कर साथ ही एफ आई आर होने के बावजूद भी पुलिस/प्रशासन ने अपराधियों को गिरफ्तार नही कर पाई है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments