Breaking

गुरुवार, 1 अगस्त 2024

अयोध्या में नाबालिग से गैंगरेप, आरोपी सपा नेता मोईद खान और नौकर गिरफ्तार!


अयोध्या में महज 12 साल की नाबालिग से रेप का मामला सामने आया है, जिसके बाद हडकंप मच गया है. आरोपियों ने नाबालिग का अश्लील वीडियो बनाकर उसके साथ कई बार इस वारदात को अंजाम दिया. इस मामले का खुलासा तब हुआ जब पीड़िता गर्भवती हो गई. इनमें से एक आरोपी सपा से ताल्लुक रखता है जिसके चलते पुलिस ने भी मामले को दबाने की कोशिश की. ये घटना अयोध्या के पूराकलंदर थाना क्षेत्र की है. मामले में दोनों नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी हो गई है, इनमें से एक समाजवादी पार्टी का भदरसा नगर अध्यक्ष भी है. इस मामले के सामने आने के बाद हिन्दू संगठनों का आक्रोश बढ़ गया है.नाबालिग बच्ची से रेप खबर के मुताबिक पीडिता के पिता की दो साल पहले ही मृत्यु हो चुकी हैं. घर का गुजारा मां और बहने मजदूरी करके चलाती हैं. बताया जा रहा है कि ढाई महीने पहले जब पीड़िता खेत से मजदूरी करके लौट रही थी बेकरी में काम करने वाले राजू ने उससे कहा कि बेकरी मालिक मोईद खान उसे बुला रहा है. जब नाबालिग वहां पहुँची तो मोईद ने उससे रेप किया और अश्लील वीडियो बना लिया. इसके बाद राजू ने भी उसके साथ घिनौनी वारदात को अंजाम दिया. दोनों आरोपियों वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उसके साथ कई बार रेप किया. और उसे जान से मारने की धमकी दी. आरोपी मोईद खान भदरसा में सपा का नगर अध्यक्ष है. इसलिए लड़की उसके रसूख से डर गई. घटना का खुलासा तब हुआ जब वो गर्भवती हो गई. पीड़ित परिवार ने जब पुलिस से इसकी शिकायत की तो पुलिस भी मोईद के बचाव में उतर आई और कहा कि आप सिर्फ राजू की शिकायत करें दूसरे का नाम हटा दो.आरोपी सपा का नगर अध्यक्ष है पीड़ित परिवार न्याय की आस में दर-दर की ठोकरें खाता रहा लेकिन किसी ने उनकी सुनवाई नहीं की. जब ये बात निषाद पार्टी और हिंदू संगठनों को पता चली तो पीड़ित परिवार के लिए न्याय की आवाज बुलंद हुआ और वो वीएचपी, बजरंग दल और निषाद पार्टी ने लामबंद होकर पुलिस में मुक़दमा दर्ज कराया. हिन्दू संगठनों ने धमकी दी कि अगर कार्रवाई नहीं हुई तो वो इसके खिलाफ सड़कों पर उतर आएंगे और डीएम, एससेपी दफ्तर का घेराव करेंगे.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments