Breaking

सोमवार, 26 अगस्त 2024

सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में हुई राधा-कृष्णा रूप सज्जा प्रतियोगिता, मन्नत और अन्वी राज की जोड़ी रही प्रथम

सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में हुई राधा-कृष्णा रूप सज्जा प्रतियोगिता, मन्नत और अन्वी राज की जोड़ी रही प्रथम, कृष्णमय हुआ स्कूल

गाजीपुर। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पूर्व रायगंज स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में राधा-कृष्ण रूप सज्जा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस दौरान प्रतियोगिता में विद्यालय के 125 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। सभी प्रतिभागियों ने राधा-कृष्ण का रूप धारण किया था। जिसे लोगों ने जमकर सराहा। बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किया। कार्यक्रम के दौरान पूरा विद्यालय परिसर राधा व कृष्णमय बन गया था। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर पीजी की मन्नत व एलकेजी की अन्वी राज की जोड़ी रही। वहीं दूसरे स्थान पर सिद्धि पटवा व रसिक महली की जोड़ी रही। तीसरे स्थान का यूकेजी की मनस्वी पाण्डेय तथा अंश विश्वकर्मा की जोड़ी ने पुरस्कार जीता। इसके अलावा अन्य सभी प्रतिभागियों को प्रोत्साहन पुरस्कार दिया गया। इस दौरान कार्यक्रम की लोगों ने जमकर सराहना की। बतौर मुख्य अतिथि इनर व्हील क्लब की अध्यक्ष विनीता सिंह ने बच्चों को पुरस्कृत किया। इस मौके पर अंकिता सिंह, जिला प्रचारक सूरज, प्रबन्धक कृष्णानंद उपाध्याय, प्राचार्य दाऊजी उपाध्याय आदि रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments