सैदपुर। स्थानीय पुलिस, नारकोटिक्स व क्राइम ब्रांच की टीम को बड़ी सफलता मिली है। संयुक्त टीम ने गंगा पुल से एक शातिर हेरोईन तस्कर को करीब एक करोड़ रूपए कीमत की अवैध हेरोईन के साथ गिरफ्तार कर लिया है। स्थानीय पुलिस, नारकोटिक्स व क्राइम ब्रांच को काफी समय से क्षेत्र में हेरोईन के तस्करी जैसी शिकायतें मिल रही थीं। जिसके बाद टीम ने तफ्तीश की। इस बीच सूचना मिली कि एक संदिग्ध तस्कर सैदपुर के गंगा पुल से हेरोईन की खेप लेकर उसकी बिक्री के लिए जाने वाला है। जिसके बाद संयुक्त टीम ने जाल बिछाकर चेकिंग शुरू कर दी। तभी पुल से बाइक सवार तस्कर गुजरा तो पुलिस ने उसे रोका तो वो भागने लगा। जिसके बाद पुलिसकर्मियों ने दौड़ाकर उसे धर दबोचा और लेकर थाने आए। तलाशी में उसके पास से 375 ग्राम अवैध हेरोईन बरामद हुई। जिसके बाद अंतरराष्ट्रीय कीमत करीब एक करोड़ रूपए है। उसने अपना नाम विशाल यादव पुत्र रामविलास यादव निवासी दारूनपुर महुलियां बताया। उसे जेल भेज दिया गया है। टीम में कोतवाल विजयप्रताप सिंह सहित चौकी इंचार्ज मनोज पांडेय, एसआई सुरेश गिरी, शमी अशरफ शेख, कां. राकेश पाल, अभिषेक तिवारी, अजीत कुमार, शिवांश राय, इंद्रपाल सिंह, प्रदीप कुमार, देवानंद, ज्योति मौर्या, नारकोटिक्स टीम के हेकां अमरजीत पाल व कां. आनंद सिंह रहे।
रविवार, 25 अगस्त 2024
Home
/
जनपद
/
नारकोटिक्स व पुलिस की संयुक्त टीम को बड़ी सफलता, गंगा पुल से एक करोड़ रूपए की हेरोईन संग शातिर तस्कर गिरफ्तार
नारकोटिक्स व पुलिस की संयुक्त टीम को बड़ी सफलता, गंगा पुल से एक करोड़ रूपए की हेरोईन संग शातिर तस्कर गिरफ्तार
About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
जनपद
Tags:
जनपद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments