Breaking

सोमवार, 26 अगस्त 2024

लग्जरी कार में घूमती थी महिला, पुलिस को हुआ शक, फिर सामने आई सच्चाई, जानकर हैरानी.


पडरौना यूपी की कुशीनगर पुलिस ने एक ऐसे पशु तस्कर गिरोह का पर्दाफाश किया है जिस गिरोह की सरगना एक महिला थी. बिहार की रहने वाली महिला अपने शागिर्द के साथ लक्जरी कार में बैठकर गोवंशीय पशुओं से लदी गाड़ियों का लाइन क्लियर करती थी.पुलिस ने गिरोह के 3 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. पशु तस्करों के पास से पिकअप गाड़ी में लदे 6 गोवंशीय पशु, 2 कट्टा, 12 कारतूस, मोबाइल और 5 हजार रुपया सहित कई अन्य सामान बरामद किया है।यूपी पुलिस की महिला कांस्टेबल ने जिस महिला का हाथ पकड़ा है. जब आप उसके कारनामे सुनेंगे तो हैरान हो जाएंगे. यह महिला पशु तस्करी करने वाला इंटरस्टेट गिरोह चलाती है. बिहार के पश्चिमी चंपारण की रहने वाली नजमा नाम की यह महिला एक गिरोह बनाकर गोवंशीय पशुओं की तस्करी करती है. बेहद शातिर किस्म की या महिला अपने साथी के साथ लक्जरी कार में बैठकर पशुओं से लदी गाड़ियों का रास्ता क्लियर कराती थी. महिला होने के कारण कोई उस पर शक भी नहीं करता था जिसका वह लाभ उठाती थी।कप्तानगंज थाने की पुलिस को सूचना मिली थी पशुओं से लदी गाड़ी पडरौना होते हुए बिहार जाने वाली है. सूचना पर सक्रिय हुई पुलिस ने सुधियानी पेट्रोल पंप के पास जांच शुरू कर दिया. इस बीच एक कार आती दिखी. कार पर महिला सवार होने के कारण पहले तो पुलिस को शक नहीं हुआ. लेकिन जब महिला ने मोबाइल निकालकर बात करना शुरू किया तो पुलिस को शक हुआ. पुलिस ने पूछताछ शुरू किया चौंकाने वाला मामला सामने आया।महिला पशु तस्करों की गाड़ियों को पास कराने वाली लाईनर निकली. जिसके पास पुलिस ने पशुओं से लदी पिकअप भी बरामद किया. पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ किया तो पता चला की महिला ही इस पशु तस्करी गिरोह की सरगना है. पुलिस ने कार चला रहे प्रमोद और पिकअप चला रहे हारून को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इनके पास से 2 कट्टा , 12 कारतूस सहित कई अन्य सामान बरामद किया है. एसपी संतोष कुमार मिश्र ने गिरोह का खुलासा करने वाली टीम को 15 हजार रुपया इनाम देने की भी बात कही है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments