प्रयागराज भाई की मौत और विधवा भाभी से शादी करना एक शख्स के लिए काफी महंगा पड़ा गया, इतना कि उसे इसकी कीमत अपनी जान से चुकानी पड़ी. ये घटना बिहार के वैशाली जिले की है. हैरान करने वाली बात ये है कि शख्स को मारने वाले उसके अपने ही घरवाले हैं, जिन्होंने शख्स की बेरहमी से हत्या करके उसे बागीचे में फेंक दिया. शख्स के शव की सूचना जब युवक के घरवालों को मिली तो वो सभी तुरंत बेटी के घर जा पहुंचे और पुलिस को घटना के बारे में बताया.पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है और हत्या के पीछे की असली वजह का पता लगाने में जुटी हुई है. मृतक के घरवालों का कहना है कि उसने खुद से फांसी लगाकर अपनी जान ली है, जबकि ससुरालवालों का आरोप है कि मृतक के घरवालों ने ही उसकी हत्या करके शव को बागीचे में फेंक दिया.8 साल पहले हुई थी शादी
विधवा भाभी से शादी करने वाले छोटे देवर को मौत की सजा मिली है.हत्यारा कोई और नहीं है बल्कि लड़के के परिवार वाले ही हैं. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी के घरवालों ने शव को चादर में लपेट कर घर से तकरीबन 500 मीटर दूर बगीचे में फेंक दिया था. घटना वैशाली जिले के बेलसर थाना के साइन गांव की है. मृतक साईन गांव का रहने वाला था. उसका नाम राम कुमार महतो है. राम की शादी मुजफ्फरपुर जिले के कुढ़नी के किशुनपुर मोहनी गांव में हुई थी.
राजकिशोर सिंह ने अपनी बेटी नीतू की शादी 8 साल पहले राम से की थी. मृतक के साले विकास कुमार ने बताया कि बहनोई की सड़क हादसे में 10 साल पहले मौत हो गई थी. भाई के मौत के बाद राम ने अपनी विधवा भाभी से शादी कर ली थी.पति की मौत के बाद नीतू के पास इतना बड़ा जीवन बिताने के लिए कोई जीवनसाथी नहीं था. दो साल वो ससुराल में ही रही. ऐसे में राम ने ही अपनी भाभी से शादी कर ली, लेकिन राम और नीतू की शादी से राम के घरवाले खुश नहीं थे. घरवाले बात-बात पर दोनों को ताने देते रहते और परेशान करने की कोई कसर नहीं छोड़ते थे. पति-पत्नी के साथ घर वाले मारपीट भी किया करते थे. घरवालों की प्रताड़ना से तंग आकर राम ने पत्नी को मायके में रहने के लिए भेज दिया और खुद नेपाल में मजदूरी करने चला गया था.दो दिन पहले आया था घर
घटना के दो दिन पहले राम अपने घर आया था. मृतक और उसके घरवालों के बीच किसी बात को लेकर जमकर झगड़ा हुआ. राम के ससुरालवालों का आरोप है कि उसकी हत्या की गई है. पुलिस इस मामले में जांच कर रही है. मृतक के घरवालों ने बताया कि वह ससुराल में ही रहता था. उसने स्वंय फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. इस संबंध में थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि हत्या है या आत्महत्या इसकी जांच की जा रही हैं
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments