Breaking

सोमवार, 12 अगस्त 2024

कोलकाता : आरोपी संजय रॉय की चार शादियों, 3 छोड़कर चली गईं, चौथी के साथ कर दिया ऐसा ....

 कोलकाता में लेडी डॉक्टर के साथ हुई दरिंदगी और हत्या के मामले में मुख्य आरोपी संजय रॉय को लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ है। जानकारी के अनुसार, संजय रॉय ने चार शादियां की थीं, लेकिन उसका आचरण इतना खराब था कि उसकी तीन पत्नियां उसे छोड़कर चली गईं। पड़ोसियों के मुताबिक, चौथी पत्नी की पिछले साल कैंसर से मौत हो गई थी।पड़ोसियों ने बताया कि संजय रॉय अक्सर देर रात नशे में घर लौटता था। हालांकि, उसकी मां मालती रॉय ने इन आरोपों का खंडन करते हुए कहा कि उनके बेटे ने पुलिस के दबाव में अपराध स्वीकार किया है और वह निर्दोष है।संजय रॉय को उत्तरी कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में एक लेडी डॉक्टर के साथ रेप और हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। 31 वर्षीय पीड़िता का शव अस्पताल के सेमिनार हॉल में मिला था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चला कि पीड़िता के शरीर पर कई जगह चोट के निशान थे और उसकी आंखों, मुंह और प्राइवेट पार्ट से खून बह रहा था। पुलिस ने संजय रॉय के खिलाफ आईपीसी की धारा 376 (रेप) और 302 (हत्या) के तहत आरोप लगाए हैं। अदालत ने उसे 23 अगस्त तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है।इस घटना के बाद से शहर के डॉक्टरों, नर्सिंग स्टाफ और मेडिकल छात्रों में भारी आक्रोश है। आरजी कर मेडिकल कॉलेज, नेशनल मेडिकल कॉलेज और मेडिकल कॉलेज, कोलकाता सहित कई सरकारी अस्पतालों के जूनियर डॉक्टरों और छात्रों ने विरोध प्रदर्शन किए और आरोपियों को सख्त सजा देने तथा अस्पतालों में महिलाओं की सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments